#1 जैफ हार्डी

जैफ हार्डी का WWE करियर काफी शानदार रहा है और वह कंपनी के लैजेंड बन चुके हैं। हार्डी के सिंगल्स करियर से ज़्यादा उनका टैग टीम करियर सफल रहा है और अपने भाई मैट हार्डी के साथ बनाई उनकी टीम हार्डी बॉयज को रैसलिंग की महान टैग टीमों मे से एक माना जाता है। हालांकि, 2008 में जैफ ने सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी।
पिछले कुछ सालों में जैफ चोटों से काफी जूझ रहे हैं और रिंग में उनका कमाल कम ही देखने को मिल रहा है। 10 अप्रैल, 2019 के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में हार्डी बॉयज ने द उसोज़ को हराकर WWE में रिकॉर्ड नौवीं बार टैग टीम टाइटल जीता था।
सिंगल्स में जैफ को मौके इसलिए नहीं दिए जा सकते क्योंकि अब वह पहले की तरह हाई-फ्लाइंग एक्शन नहीं कर पा रहे हैं और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण उनका शरीर है जो चोटों की वजह से उनका साथ नहीं दे रहा है।