द न्यू डे VS द बैलर क्लब
Ad
हम सभी का इन दोनों टीमों को बुलेट क्लब के अवतार में देखने का सपना है। इस मैच में हमें बैलर क्लब की फॉर्म देखने को मिलेगी, जो मूल रूप से बुलेट क्लब के मेंबर हैं। WWE की सबसे डोमिनेंट तिकड़ी द न्यू डे की रही है। फिन बैलर, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को 2017 में काफी बेहतरीन मैच मिले, लेकिन मेन इवेंट से पुश ना मिलने पर रैसलमेनिया 33 में जगह नहीं मिल पाई, क्योंकि उन्हें हर बार मिड-कार्ड पर ही देखा गया है। वहीं न्यू डे स्मैकडाउन लाइव में गए हैं, जहां उनकी द उसोज़ के साथ मैच सीरीज है।
Edited by Staff Editor