जॉन सीना VS अंडरटेकर
WWE में इन दोनों आइकन का एक शानदार मुकाबला हो सकता है, जहां जीत के बाद पता लगेगा कि WWE का रियल फेस कौन है। अंडरटेकर को WWE करियर में पूरे 27 साल हो गए हैं, वो कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार हैं। वहीं सीना को भी WWE में 16 साल हो गए हैं और वो कंपनी का दिग्गज चेहरा बन गए हैं। सवाल ये कि WWE के इन दोनों दिग्गजों के मुकाबले के लिए कौन-सा स्टेज बेहतर होगा। सीना का अबतक WWE के सभी दिग्गजों के साथ मुकाबला हो चुका है। जॉन अपने करियर में ट्रिपल एच, कर्ट एंगल, सीएम पंक, द रॉक और अंडरटेकर को हरा चुके हैं और वो 16 बार चैंपियन भी बन चुके हैं। वहीं उस दौरान अंडरटेकर अपने आपको WWE के चेहरे के रूप में तैयार कर रहे थे, जिनकी पहले से ही लेगेसी थी, ये केवल कुछ सुपरस्टार्स कर पाते हैं और शायद ही कुछ कर पाएं। दरअसल रैसलमेनिया में रोमन रेंस द्वारा अंडरटेकर के हारने के बाद लग रहा था कि वो रिंग में वापसी नहीं करेंगे। लेकिन उम्मीद करते हैं कि वो रिंग में अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक्स के साथ वापसी करें, जिसमें सभी उनका मुकाबला जॉन के साथ देखना चाहते हैं। लेखक- जैमी वेल्टन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया