#1 रोमन रेंस के लिए पॉल हेमन की चेतावनी
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में रैने यंग और पॉल हेमन के बीच बैकस्टेज एक इंटरव्यू हुआ जिसमें रैने ने हेमन और लैसनर के बीच संबंधों को लेकर सवाल किए। इसकी मदद से लैसनर और रेंस के बीच मैच की अच्छी बिल्ड-अप हुई।
इंटरव्यू में हेमन ने बताया कि लैसनर का ये रूप डरावना है और इस लैसनर को रोमन रेंस नहीं हरा पाएंगे। वहीं ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन के भविष्य को लेकर बातें साफ नहीं है। लेकिन एक बात तो साफ है WWE रोमन रेंस को लेकर जो कदम उठा रही है, सभी सही दिशा में बढ़ रहे हैं।
लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor