5 अजीबोगरीब चीज़ें जो WWE SummerSlam में हुई हैं

Hulk

समरस्लैम इस साल 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को होने वाला है। पिछले कुछ सालों में इस पे-पर-व्यू में काफी सारी चीजें हुई हैं। आइए जानें 1988 से अबतक इस इवेंट में हुई 5 सबसे अजीबोगरीब चीजों के बारे में...

#5 हल्क होगन और ज़ीउस का सामना (1989)

नो होल्ड्स बार्ड मूवी में एक दूसरे का सामना करने के बाद हल्क होगन और ज़ीउस का सामना रिंग के अंदर भी हुआ था। होगन ने ब्रूटस बीफकेक के साथ मिलकर रैंडी सैवेज और ज़ीउस का सामना 1989 के समरस्लैम में किया था।

#4 शॉन माइकल्स ने की ब्रेट हार्ट की मदद (1997)

<p>

शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट के बीच बैकस्टेज दुश्मनी चल रही थी और उसका प्रभाव मैच में डालने के लिए माइकल्स को गेस्ट रैफरी बनाया गया। इस मैच में अंडरटेकर अपने WWE टाइटल को ब्रेट हार्ट के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। आखिर में माइकल्स ने हार्ट को चेयर से मारने की कोशिश की, जो अंडरटेकर को जाकर लगी। इससे हमें आगे चलकर इन दोनों के बीच एक हैल इन ए सैल मैच देखने को मिला और फिर उसी साल मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब मैच, जो सर्वाइवर सीरीज में हुआ।

#3 अंडरटेकर बनाम अंडरटेकर (1994)

Ente

WWE ने कई बार दो एक जैसे रैसलर्स को दिखाने की कोशिश की जैसे दो केन, दो सिनकारा और भी बहुत। लेकिन इसकी शुरुआत अंडरटेकर से हुई और फिर हमें इन दोनों के बीच समरस्लैम 1994 में मैच भी देखने मिला।

#2 40 फ़ीट की ऊंचाई से गिरे शेन मैकमैहन (2000)

Enter captio

साल 2000 में शेन मैकमैहन और स्टीव ब्लैकमैन ने एक मैच में अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था। लेकिन फिर उन्होंने इससे भी एक कदम आगे जाने का सोचा। ब्लैकमैन ने शेन पर केंडो स्टिक से हमला किया और उन्हें 30-40 फ़ीट नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद ब्लैकमैन ने ऊपर से एक एल्बो ड्राप भी लगाया ताकि मैच को खत्म किया जा सके।

ऑनरेबल मेंशंस

Enter captio

नंबर-1 जानने से पहले चौंकाने वाले पलों के बारे में जान लेते हैं। 1. पॉल बेयरर ने अंडरटेकर को धोखा दिया और मैनकाइंड के साथ जुड़ गए। 2. शॉन माइकल्स ने हल्क होगन के साथ अपने मैच के दौरान एक्टिंग की।Ent 3. ब्रॉक लैसनर ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती और द रॉक को हराकर खुद को बड़ा रैसलर साबित किया।

#1 ऑस्टिन की टूटी गर्दन (1999)

Austin's career was forever altered because of the injuries he suffered

समरस्लैम में ओवन हार्ट के साथ हुए मैच के दौरान स्टीव ऑस्टिन की गर्दन टूट गयी। हार्ट ने इन दोनों के बीच चल रहे इंटरकॉन्टिनेंटल मैच के दौरान ऑस्टिन को पाइलड्राइवर गलत तरीके से दिया था। लेखक- दिलान प्रुइट, अनुवादक- ईशान शर्मा