5 लैजेंड्स जिन्हें WWE रेटिंग्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती है

WWE ने अभी भी न्यू एरा में एंट्री नहीं की है, फिर भी पे पर व्यू में कई बार पुराने स्टार्स नज़र आ जाते हैं, जिन्हें की रेटिंग के लिए बुलाया जाता हैं। कई रिटायर्ड और पार्ट टाइम रैसलर्स रिंग में एक शो के लिए नज़र आ जाते हैं। हालांकि सबसे ज्यादा बार ऐसा सिर्फ दो पे पर व्यू में ही देखने को मिलता है- रॉयल रंबल और रैसलमेनिया में। कई बार तो यह सत्र मेन इवेंट में नज़र आ जाते हैं। WWE रेटिंग्स को बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। # शॉन माइकल hbk-1468469222-800 शॉन माइकल रैसलमेनिया 26 के बाद रिटायर हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद WWE, HBK को शो में लाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। HBK को ज़्यादातर ट्रिपल एच के मैच के वक़्त देखा जाता हैं और वो जब भी आते है, उसके बाद माइकल ही ध्यान का केंद्र होते है। माइकल सिर्फ ट्रिपल एच से दोस्ती के कारण ही रैसलमेनिया में नज़र नहीं आते है, बल्कि वो इस बिजनेस के लेजेंड में से एक हैं और वो फैंस के चहेते भी हैं। शॉन माइकल को 'मिस्टर रैसलमेनिया भी कहा जाता था। # 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन austin-1468469239-800 स्टीव ऑस्टिन 13 साल पहले रिटायर हो गए थे, लेकिन तब से लेकर आज तक वो अभी भी हर साल WWE टीवी पर नज़र आते हैं। ऑस्टिन का इस्तेमाल हमेशा ही इवेंट में दिलचस्पी बनाने के लिए होता है और उस सेगमेंट के अंत में वो हर बार एक मिड कार्ड टैलंट को स्टन्नर देते हैं। यह ऑस्टिन के टैलंट को इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं है, पर WWE हर बार ऐसा ही करती हैं। रैसलमेनिया 32 में ऑस्टिन, माइकल और फोले लीग ऑफ नेशंस से लड़ते नज़र आए थे और ऐसा लग रहा कि ऐसी चीजें हर बार होगी। # मिक फोले foley-1468469290-800 मिक फोले एक और ऐसे सुपरस्टार हैं, जो कभी-कभी ही WWE टीवी पर नज़र आते हैं। फोले साल 2000 में हुई रैसलमेनिया के बाद रिटायर हो गए थे, लेकिन वो इतने बड़े स्टार थे कि उनके रिटायर होने के इतने साल बाद भी TNA ने मिक फोले को TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बना दिया। फोले रिटायरमेंट के बाद भी लड़ते नज़र आए हैं, उन्होंने रैंडी ऑर्टन, एज और कार्लिटो जैसे सुपरस्टार से रैसल किया हैं। यहाँ तक की उनका मैच डीन एम्ब्रोज़ से भी होने वाला था, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें इसके लिए माना कर दिया। WWE फोले का इस्तेमाल आगे भी करेंगी। # NWO nwo-1468469695-800 NWO एक ग्रुप के रूप में जल्द ही WWE में नज़र तो नहीं आने वाले, इसके पीछे का कारण उनका हल्क होगन से रिश्ता हैं, लेकिन केविन नैश और स्कॉट हॉल दोनों WWE रिंग में कभी भी नज़र आ सकते हैं। यह तीनों रैसलमेनिया 31 में स्टिंग और ट्रिपल एच के बीच मैच में भी नज़र आए थे, इसके अलावा स्कॉट हॉल रैसलमेनिया 32 और उसकी अगली रात में भी नज़र आए थे। इन तीनों में से होगन WWE के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं और WWE के साथ अपने रिश्ते सुधार सकते हैं। # द रॉक rock-1468469721-800 द रॉक इस समय हॉलीवुड में एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, जिससे उनका फायदा उठाना WWE के लिए बहुत जरूरी हो जाता हैं। रॉक पिछले तीन साल से रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बन रहे है और उसके बाद वो हॉलीवुड के लिए निकाल जाते हैं, जिससे की रोस्टर में शामिल लोग काफी नाराज़ हो जाते है और उनका कहना है कि एक पार्ट टाइमर को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह नहीं मिलनी चाहिए। द रॉक का रैसलमेनिया में आना काफी देर से शुरू हुआ, लेकिन यह काफी कारगर साबित हो रहा हैं।