जून में होने वाले मनी इन द बैंक में नाया जैक्स अपना रॉ विमेंस चैंपियनशिप रोंडा राउज़ी के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगी। इन दोनों दमदार स्टार्स की भिड़ंत देखने के लिए पूरा WWE यूनिवर्स उत्साहित है। इसके नतीजे को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
वहीं ये पहला मौका होगा जहां रोंडा राउज़ी WWE में किसी खिताब के लिए लड़ेंगी। इस मैच के नतीजे की कई संभावनाएं जताई जा रही हैं। यहां पर हम इस मैच के 5 संभावित नतीजों का जिक्र करेंगे।
#5 स्क्वॉश मैच में रोंडा राउज़ी की जीत
यहां पर रोंडा के मैच के लिए WWE ने स्क्वॉश मैच की संभावना बनाकर रखी होगी। नाया जैक्स को विमेंस डिवीज़न के टॉप तक पहुंचाने के लिए WWE ने काफी समय और मेहनत की है लेकिन उसे वे रोंडा के लिए कुर्बान कर सकते हैं। जैसा कुछ सालों पहले उन्होंने ब्रॉक लैसनर के लिए जॉन सीना को कुर्बान किया था। WWE रोंडा को सबसे ताकतवर महिला स्टार के रूप में पुश करना चाहती है और इसलिए हो सकता है कि वो केवल 5 मिनट में ही नाया को धूल चटा दें।
#4 नाया जैक्स की साफ जीत
वैसे देखा जाए तो यहां इस विकल्प के होने की संभावना सबसे कम है। लेकिन नाया जैक्स को बड़ा पुश देने के लिए कंपनी उनके हाथों मनी इन द बैंक में रोंडा राउज़ी को हरवा सकती है। ये नतीजा ज़रा हैरान करने वाला हो सकता है क्योंकि रोंडा शुरुआती करियर में ही उनकी ये बड़ी हार होगी तो वहीं नाया जैक्स को इस जीत से काफी फायदा होगा। लेकिन रैसलमेनिया में ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के हाथों न हारने वाली रोंडा को हराने के लिए नाया को कुछ जादुई करना पड़ सकता है।
#3 नटालिया की मदद से नाया जैक्स को हराएंगी रोंडा राउजी
कई मौकों पर रोंडा राउज़ी ने सामने आकर नटालिया की मदद की है। ये बात इस ओर इशारा कर सकता है कि MITB पीपीवी में नाया जैक्स के खिलाफ मैच में नटालिया, राउज़ी की मदद करने आ सकती हैं। हालांकि ऐसा करने से राउज़ी के प्रतिभा पर सवाल उठेगा लेकिन इससे दोनों के बीच फुट के बीज बो दिए जाएंगे। लेकिन इसके बाद WWE के पास आगे की स्टोरीलाइन बढ़ाने के लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद होंगे, जिसमें से रोंडा राउज़ी बनाम नटालिया के मैच के विकल्प को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
#2 एलेक्सा ब्लिस के दखल के बाद रोंडा राउज़ी की जीत
इस मैच को लेकर WWE के पास ढेर सारे विकल्प है। उसमें से एक विकल्प ये है कि एलेक्सा ब्लिस के कारण नाया जैक्स अपना खिताब हार जाएंगी। इसके बाद नाया और एलेक्सा के बीच मैच की तैयारी की जा सकती है और इसकी मदद से नाया, रोंडा के हाथों साफ तौर से हारने से बच जाएंगी। वहीं नाया जैक्स के लिए ये विकल्प सबसे अच्छा रहेगा। उन्होंने खिताब के साथ थोड़ा समय बिता लिया है और अब उन्हें नए फिउड की ओर बढ़ना चाहिए। वहीं इस फिउड के कारण ब्लिस भी कुछ समय तक खिताबी रेस से दूर रहेंगी।
#1 स्टेफ़नी मैकमैहन की वजह से रोंडा राउज़ी की हार
रोंडा राउज़ी और नाया जैक्स के बीच होने वाले खिताबी मैच को लेकर काफी सवाल खड़े हुए हैं। क्या अपने दूसरे ही मैच में रोंडा राउज़ी रॉ विमेंस चैंपियन बन जाएंगी? क्योंकि खबर थी कि बैकलैश तक रोंडा को खिताब से दूर रखा जाएगा। दूसरा सवाल ये है कि क्या इस मैच में स्टेफ़नी मैकमैहन जुड़कर रोंडा राउज़ी की हार का कारण बन सकती है? एक विकल्प ये है कि यहां रोंडा राउज़ी जीत जाएंगी और फिर मैच के बाद स्टेफ़नी उनपर हमला कर दें। मैच के अंत मे दोनों विकल्प देखने लायक होंगे। लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी