#1 स्टेफ़नी मैकमैहन की वजह से रोंडा राउज़ी की हार
रोंडा राउज़ी और नाया जैक्स के बीच होने वाले खिताबी मैच को लेकर काफी सवाल खड़े हुए हैं। क्या अपने दूसरे ही मैच में रोंडा राउज़ी रॉ विमेंस चैंपियन बन जाएंगी? क्योंकि खबर थी कि बैकलैश तक रोंडा को खिताब से दूर रखा जाएगा। दूसरा सवाल ये है कि क्या इस मैच में स्टेफ़नी मैकमैहन जुड़कर रोंडा राउज़ी की हार का कारण बन सकती है? एक विकल्प ये है कि यहां रोंडा राउज़ी जीत जाएंगी और फिर मैच के बाद स्टेफ़नी उनपर हमला कर दें। मैच के अंत मे दोनों विकल्प देखने लायक होंगे। लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor