अगर ऐजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच की आक्रमकता अगर MITB के लिए है तो यहाँ पर WWE की तारीफ करनी होगी क्योंकि उन्होंने MITB के लिए बहुत अच्छी बुकिंग की। 15 साल पहले जिस मुकाबले के बारे में बात की गयी थी वो आज सच होनेवाला है। रिंगसाइड आने से WWE ने द क्लब को निलंबित कर दिया हैं। इसलिए अब कंपनी किसी ऐसे चेहरे को लाना चाहती थी जिससे उनका मेनेजर थी। मनोरंजन की दृष्टी से ही इस मैच पर कई नई चीज़ें थी दिखाई गयी हैं। न्यू एरा की कामयाबी से ही WWE के कामयाबी की शुरुआत होगी। यहाँ पर हमे इसके बारे के ख़राब खबर नही आनी चाहिए। स्टाइल्स और सीना के अलाव भी यहाँ पर और कई सारी चीज़ें हैं जिनकी अहमियत थी। ये रही कुछ चौंकाने वाली बातें जो PPV पर हो सकती है: #1 फिन बैलर बाहर आओ अब ये महज औपचारिकता रह गयी है। ऐजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन, डॉक गैलोज़ को उनका पुराना साथी मिल चुका है। फिन बैलर के WWE में आने से द क्लब को शायद नया फेस मिलेगा या नहीं मिलेगा। इसलिए यहां पर दो या टीन कोई नए हील भी आएंगे। #2 डीन एम्ब्रोज़ ने MITB जीता रॉ में डीन की जीत की संभावना तो नहीं है, लेकिन इसके पहले इससे भी ज्यादा चौंकानेवाली बातें हो चुकी है। एम्ब्रोज़ MITB के छह सदस्यों के टीम का हिस्सा न बनकर अपने एम्ब्रोज़ असाइलम के साथ जुड़े रहे, ऐसे में उनकी जीत के मौके कम दिख रहे हैं। लेकिन लास वेगास में मैं उन्हें जीतते हुए देख सकता हूँ। क्या हो अगर सैथ रॉलिन्स रोमन रेन्स को हरा दें और फिर डीन एम्ब्रोज़ सैथ को हरा दें, तुरंत ट्रिपल थ्रेट मैच। इससे दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर होगा। #3 ब्रे वायट की वापसी द ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड को रैस्लिंग करने की इजाजत दे दी गयी है और इसलिए वें MITB लैडर मैच के सातवें सदस्य बन सकते हैं। अगर आपको याद हो, पिछले साल ब्रे ने रेन्स से उनकी जीत छीनकर, रेन्स के साथ बढ़िया फिउड किया था। ब्रे कंपनी के चैंपियन हैं और उन्हें इसके लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं है। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उनके व्यक्तित्व ही काफी है। मुझे लग रहा है कि वें MITB मैच का हिस्सा बनेंगे और अंत में केविन ओवन्स के हाथों हार जाएंगे। इससे समर के लिए ब्रे और केविन के बीच फिउड हो सकती है। #4 ट्रिपल एच बनाम शेन मैकमैहन ये समरस्लैम की तैयारी का हिस्सा है, लेकिन इसे अभी करवाने में भी कोई दिक्कत नहीं है। ट्रिपल एच बनाम शेन मैकमैहन। रॉ और स्मैकडाउन में दोनों भाई बहन लगातार लड़ रहे हैं, ऐसे ने ट्रिपल एच को अपनी पत्नी के साइड खड़ा होना होगा। किसी न किसी तरह इसे होना चाहिए। ये लास वेगास में न हो, लेकिन उसके अगले दिन रॉ में इसे करवाया जा सकता है। मुझे मैकमैहन बनाम मैकमैहन का मैच पसंद नहीं है, लेकिन इस मुकाबले की बात ही कुछ और है। #5 केविन ओवन्स की MITB जीत ये बात तो पक्की है कि ऐसा ही होगा। लेकिन सवाल ये है कि ये कैसे होगा। ओवन्स ने कंपनी के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किये है, वें माइक पर अच्छे हैं और बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बाद हमे उनका महत्व समझा है। अगर MITB में आखरी दो सदस्य ओवन्स और ब्रे वयाट हैं तो इसपर दर्शक खुसी से पागल हो जाएंगे। वैसे समरस्लैम के लिए केविन ओवन्स बनाम क्रिस जेरिको के फिउड पर भी बात हो रही, जोकि एक अच्छा विकल्प है। क्या हम क्रिस जेरिको को एक बार और जीतते हुए नहीं देख सकते? ऐसा हो सकता है, लेकिन होगा नहीं। हमारे विजेता हैं केविन ओवन्स। लेखक: डी एम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी