Ad
ये बात तो पक्की है कि ऐसा ही होगा। लेकिन सवाल ये है कि ये कैसे होगा। ओवन्स ने कंपनी के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किये है, वें माइक पर अच्छे हैं और बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बाद हमे उनका महत्व समझा है। अगर MITB में आखरी दो सदस्य ओवन्स और ब्रे वयाट हैं तो इसपर दर्शक खुसी से पागल हो जाएंगे। वैसे समरस्लैम के लिए केविन ओवन्स बनाम क्रिस जेरिको के फिउड पर भी बात हो रही, जोकि एक अच्छा विकल्प है। क्या हम क्रिस जेरिको को एक बार और जीतते हुए नहीं देख सकते? ऐसा हो सकता है, लेकिन होगा नहीं। हमारे विजेता हैं केविन ओवन्स। लेखक: डी एम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor