इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में डॉल्फ ज़िगलर ने वापसी की और WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को बुरी तरह पीटा। सैमी जेन के खिलाफ कोफी का मैच खत्म होने के बाद पॉल हेमन रिंग की तरफ आए और हेमन द्वारा किया गया यह ध्यान भंग ज़िगलर के लिए वापसी करने और कोफी तथा WWE रोस्टर को संदेश देने का सबसे बेहतरीन मौका था।
ज़िगलर लंबे समय से अपने कॉमेडी टूर पर फोकस कर रहे हैं और उन्हें आखिरी बार रॉयल रंबल में WWE रिंग में देखा गया था। ज़िगलर ने क्यों वापसी की? एक नजर डालते हैं उन 5 कारणों पर जो बताते हैं कि आखिर क्यों ज़िगलर ने वापसी की और कोफी किंग्सटन पर हमला किया।
#5 AEW को दूर रखने के लिए
AEW के लिए ज़िगलर काफी बड़ी साइनिंग हो सकते थे और उन्होंने इसी साल के शुरुआत में क्रिस वान विलेट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान यह बात खुद कहा थी। ज़िगलर ने कहा था, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं अगली बड़ी साइनिंग के जैसा हूं, मैं बड़ी साइनिंग हो सकता हूं, मुझे यह कहना चाहिए।"
"मेरे ख्याल से यह उस कंपनी के लिए काफी बड़ी बात होगी जो वास्तविक रूप से रैसलर्स की है और जिन्हें यह स्पोर्ट पसंद है और जो इससे प्यार करते हैं। यह काफी शानदार विचार है।"
इस बयान के बाद विंस मैकमैहन के कान जरूर खड़े हुए होंगे। ज़िगलर WWE के सबसे खास सुपरस्टार्स में से एक हैं और पिछले 15 साल से वह कंपनी का हिस्सा हैं। WWE ने ही ज़िगलर को एक रैसलर के तौर पर इतना बड़ा बनाया है। ज़िगलर लगभग पिछले एक दशक के सबसे बेहतरीन निरंतरता वाले रैसलर हैं और वह अपने प्रदर्शन से अपने विपक्षी को बेहतरीन दिखा सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं