कई पूर्व NXT चैंपियन अभी WWE मेन रोस्टर में हैं, लेकिन फिन बैलर ही हैं, जो अभी तक मेन रोस्टर में एंट्री नहीं ले पाए हैं। पिछले काफी समय से अफवाहें सामने आई हैं कि फिन बैल जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री करेंगे। एंजो, कैस, वॉ़डविलंस और अपोलो क्रूज जैसे NXT स्टार्स भी अपना मेन रोस्टर डैब्यू कर चुके हैं। बैलर को भी जल्द ही मेन रोस्टर में आ जाना चाहिए। लेकिन बैलर का डैब्यू कहां होगा ? क्या उनका डैब्यू रॉ या स्मैकडाउन के किसी एपिसोड में होगा। या फिर बैटलग्राउंड जैसे किसी पीपीवी में। फिन बैलर के WWE बैटलग्राउंड पीपीवी में डैब्यू करने के 5 कारण: # थैंक्यू फिन चैंट्स 13 जुलाई को NXT के एपिसोड में फिन बैलर का सामना शिनसुके नाकामुरा के साथ हुआ, जहां उनकी हार हुई। इस मैच के बाद दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन मिली और फैंस ने थैंक्यू फिन के नारे लगाए। अफवाहें की मानें तो फिन बैलर जल्द ही मेन रोस्टर और लाइव इवेंट्स में नजर आ सकते हैं। WWE ने इन चैंट्स को दबाने की कोशिश नहीं की, जिससे साफ हो गया है कि उनका NXT से जाना तय है। किसी पीपीवी से अच्छी डैब्यू के लिए और कौन सी जगह हो सकती है ? # बैलर को NXT टेकओवर के लिए बुक नहीं किया गया NXT टेकओवर शो के लिए 6 मैच बुक किए जा चुके हैं, लेकिन इसमें फिन बैलर का नाम नहीं है। टाइट के लिए NXT चैंपियन समाओ जो का सामना शिनसुके नाकामुरा के साथ होगा। बैलर रोस्टर के सबसे बड़े स्टार हैं। अब वो NXT में नजर नहीं आएंगे और न ही उन्हें मैच कार्ड में जगह मिलेगी। जिससे साफ होता है कि डैमन जल्द ही मेन रोस्टर में आने वाले हैं। फैंस को रॉ में उनके आने के उम्मीद है जबकि वो WWE बैटलग्राउंड में भी नजर आ सकते हैं। # बैलर ने NXT में सबकुछ हासिल किया है फिन बैलर का रॉ और स्मैकडाउन में आने का कारण है कि NXT में सबकुछ हासिल कर लिया है। बैलर ने केविन ओवंस को हराकर NXT वर्ल्ड टाइटल जीता था और 300 दिन तक चैंपयिन रहे थे। कंपनी के इतिहास में कोई भी स्टार इतने दिन तक चैंपियन नहीं बना है। कंपनी के ज्यादातर बड़े स्टार्स बैल्ट हारने के बाद ही मेन रोस्टर में आते हैं। बैलर ने NXT में अपना काम कर लिया है। उन्होंने समाओ जो और शिनसुके नाकामुरा जैसे टैलेंट्स को आगे करने में भी मदद की है। # बुलेट क्लब के साथ संबंध फिन बैलर जापान में बुलेट क्लब के लीडर थे, उसके बाद एजे स्टाइल्स आ गए। इस इतिहास का इस्तेमाल WWE करना चाहेगी। WWE बैटलग्राउंड में द क्लब का सामना जॉन सीना, एंजो अमोरे, बिग कैस के साथ होगा। ऐसा हो सकता है कि इस मैच में फिन बैलर देखने को मिले। अगर WWE एंजो की चोट के एंगल को लाती है तो फिन बैलर मैच में एंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा वो मैच के बाद जॉन सीना को बचाने के लिए भी आ सकते हैं। # ब्रैंड एक्सटेंशन अगले हफ्ते WWE में ब्रैंड एक्सटेंशन देखने को मिलेगा। इसे सही ढंग से करने के लिए काफी सारे बड़े नामों की जरुरत है। WWE को स्मैकडाउन को चलाने के लिए नए और बड़े स्टार्स की जरुरत होगी। बैलर को रॉ या स्मैकडाउन में लाने से सारा मजा किरकिरा हो जाएगा। जबकि पीपीवी में डैब्यू की बात ही कुछ और होगी। बैलर Vs एजे स्टाइल्स का मुकाबला होना ही चाहिए। काफी अच्छा होगा अगर ये दोनों एक ही शो में आते हैं।