NXT टेकओवर शो के लिए 6 मैच बुक किए जा चुके हैं, लेकिन इसमें फिन बैलर का नाम नहीं है। टाइट के लिए NXT चैंपियन समाओ जो का सामना शिनसुके नाकामुरा के साथ होगा। बैलर रोस्टर के सबसे बड़े स्टार हैं। अब वो NXT में नजर नहीं आएंगे और न ही उन्हें मैच कार्ड में जगह मिलेगी। जिससे साफ होता है कि डैमन जल्द ही मेन रोस्टर में आने वाले हैं। फैंस को रॉ में उनके आने के उम्मीद है जबकि वो WWE बैटलग्राउंड में भी नजर आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor