फिन बैलर का रॉ और स्मैकडाउन में आने का कारण है कि NXT में सबकुछ हासिल कर लिया है। बैलर ने केविन ओवंस को हराकर NXT वर्ल्ड टाइटल जीता था और 300 दिन तक चैंपयिन रहे थे। कंपनी के इतिहास में कोई भी स्टार इतने दिन तक चैंपियन नहीं बना है। कंपनी के ज्यादातर बड़े स्टार्स बैल्ट हारने के बाद ही मेन रोस्टर में आते हैं। बैलर ने NXT में अपना काम कर लिया है। उन्होंने समाओ जो और शिनसुके नाकामुरा जैसे टैलेंट्स को आगे करने में भी मदद की है।
Edited by Staff Editor