अगले हफ्ते WWE में ब्रैंड एक्सटेंशन देखने को मिलेगा। इसे सही ढंग से करने के लिए काफी सारे बड़े नामों की जरुरत है। WWE को स्मैकडाउन को चलाने के लिए नए और बड़े स्टार्स की जरुरत होगी। बैलर को रॉ या स्मैकडाउन में लाने से सारा मजा किरकिरा हो जाएगा। जबकि पीपीवी में डैब्यू की बात ही कुछ और होगी। बैलर Vs एजे स्टाइल्स का मुकाबला होना ही चाहिए। काफी अच्छा होगा अगर ये दोनों एक ही शो में आते हैं।
Edited by Staff Editor