रैसलमेनिया 30 में जब डैनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराया था, तो यह मैच न सिर्फ दर्शकों के लिए एक उपहार था बल्कि यह मैच WWE के इतिहास का शानदार मुकाबलों में से एक था। हालांकि कई लोग इस मैच के नतीजे से खुश नहीं थे लेकिन WWE ने आखिरकार अपने प्रशंसकों की बात सुनी और उन्हें ऐसा कुछ दिया जिससे वे गौरवान्वित महसूस कर सकें। इसके अलावा, WWE ने अपने सबसे प्रतिभावान सुपरस्टार्स में से एक को सम्मान और पल दिया जिसके वे हकदार थे। कंपनी ने कई बार ऐसे मैच कराए हैं लेकिन दुर्भाग्यवश यह मुकाबले इस तरह से प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। इस लिस्ट में रैसलमेनिया 34 में द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना संभावित मैच भी शामिल हो सकता है । आइए चर्चा करते हैं उन 5 कारणों पर जो यह दर्शाते हैं कि क्यों रैसलमेनिया 34 में द अंडरटेकर और जॉन सीना का मुकाबला नहीं होना चाहिए ।
#5 इंट्रेस्ट की कमी
WWE रैसलमेनिया 33 में ही द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबला कराना चाहता था, लेकिन कम्पनी को इसके लिए उतना समर्थन नहीं मिला और अंत में उसने यह मुकाबला न कराने का फैसला किया। डेडमैन रिटायरमेंट से वापसी कर रहे हैं तो इस मैच को दर्शकों से समर्थन जरुर प्राप्त होगा लेकिन इसके लिए यह कारण पर्याप्त नहीं है । दोनों स्टार्स के पास इससे भी अच्छा विकल्प मौजूद है जिसको लेकर आगे बात किया जाएगा। खासकर पिछले साल का मुकाबला ।
#4 रोमन रेंस के पुश के लिए नुकसानदेह
पिछले साल अंडरटेकर को रोमन रेंस सिर्फ इसलिए हरा सके थे क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि अंडरटेकर का समय खत्म हो गया है, लेकिन अब ऐसा महसूस नहीं हो रहा। इसके बाद भी WWE द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबला क्यों करना चाहता है यह समझ के परे है। रोमन ने टेकर को हराकर उन्हे रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर दिया था। पूरे मैच का यह आकर्षण का केंद्र था। अगर WWE वास्तव में कुछ अच्छा करना चाहता है तो उन्हें इनके बीच मुकाबला कराकर टेकर को बदला लेने का मौका देना चाहिए। हालांकि इससे ना तो कम्पनी को ना ही रोमन को फायदा होगा।
#3 अंडरटेकर और जॉन सीना को भी होगा नुकसान
इस मुकाबले में अगर अंडरटेकर जीत जाते हैं तो भी कंपनी को इससे कुछ खास प्राप्त नहीं होगा। इससे दोनों सुपरस्टार्स को भी फायदा नहीं होगा, बल्कि इससे उनके करियर के उपर बुरा असर पड़ेगा। अगर सीना इस मुकाबले में हारते हैं तो वे लगातार तीसरी बार किसी मेन इवेंट में हारेंगे। इस मैच में अगर टेकर हार जाते हैं तो वह रैसलमेनिया में लगातार दूसरी और पूर्ण रूप से तीसरी बार हारेंगे। दोनों ही संभावनाए WWE के लिए नुकसानदायक हैं।
#2 बेहतर अवसर
अगर आपको लगता है कि इससे बेहतर कोई मुकाबला नहीं हो सकता तो ऐसा एकदम नहीं है। अंडरटेकर बनाम स्टिंग, फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा के बीच अच्छा मुकाबला हो सकता है। अगर कंपनी टेकर का मुकाबला फिन बैलर और द मिज से कराती है तो इससे इन दोनों को काफी फायदा होगा। इसी तरह जॉन सीना से अगर कंपनी जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन का मुकाबला कराती है इससे उन्हें फायदा होगा।
#1 अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे अंडरटेकर
पिछले साल रैसलमेनिया में रोमन रेन्स और अंडरटेकर के बीच हुए मैच यह साफ हो गया था कि अब टेकर में वो बात नहीं रही। वे अब काफी बूढे हो चूके हैं और अब उनकी फिटनेस भी उतनी अच्छी नहीं है। चोट से बचने के लिए अंडरटेकर अब केवल तीन-चार मूव्स ही दिखा पाते हैं। इस वक्त वे न तो रस्सी के सहारे सुसाइड डाइव्ज़ दिखा सकते हैं न ही वे ऐटिट्यूड एडजस्टमेंट के लिए ब्रेथटेकिंग रिवेर्सल्स दिखा सकते हैं। इस वजह से रैसलमेनिया में इस साल भी उनका प्रदर्शन साधारण ही दिखेगा। लेखक – ब्रायन थोर्न्सब्र्ग, अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर