#4 रोमन रेंस के पुश के लिए नुकसानदेह
पिछले साल अंडरटेकर को रोमन रेंस सिर्फ इसलिए हरा सके थे क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि अंडरटेकर का समय खत्म हो गया है, लेकिन अब ऐसा महसूस नहीं हो रहा। इसके बाद भी WWE द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबला क्यों करना चाहता है यह समझ के परे है। रोमन ने टेकर को हराकर उन्हे रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर दिया था। पूरे मैच का यह आकर्षण का केंद्र था। अगर WWE वास्तव में कुछ अच्छा करना चाहता है तो उन्हें इनके बीच मुकाबला कराकर टेकर को बदला लेने का मौका देना चाहिए। हालांकि इससे ना तो कम्पनी को ना ही रोमन को फायदा होगा।
Edited by Staff Editor