#1 अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे अंडरटेकर
पिछले साल रैसलमेनिया में रोमन रेन्स और अंडरटेकर के बीच हुए मैच यह साफ हो गया था कि अब टेकर में वो बात नहीं रही। वे अब काफी बूढे हो चूके हैं और अब उनकी फिटनेस भी उतनी अच्छी नहीं है। चोट से बचने के लिए अंडरटेकर अब केवल तीन-चार मूव्स ही दिखा पाते हैं। इस वक्त वे न तो रस्सी के सहारे सुसाइड डाइव्ज़ दिखा सकते हैं न ही वे ऐटिट्यूड एडजस्टमेंट के लिए ब्रेथटेकिंग रिवेर्सल्स दिखा सकते हैं। इस वजह से रैसलमेनिया में इस साल भी उनका प्रदर्शन साधारण ही दिखेगा। लेखक – ब्रायन थोर्न्सब्र्ग, अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor