#3 NXT टेकओवर
Ad
Ad
NXT टेकओवर शानदार इवेंट होता है। भले ही कार्ड कैसा भी हो, एक बात की पक्की है कि दर्शकों को कुछ बहुत ही शानदार मैच देखने को मिलते हैं। इसमें रैसलर्स कुछ ऐसे शानदार परफॉरमेंस देते हैं जो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। और इस बार होने वाले टेकओवर में बात कुछ ज्यादा ख़ास रहेगी।
जैसा कि कई लोग जानते हैं कि ऑरलॉडो शुरू से ही NXT का घर रहा है। चाहे वो शो की बात हो या फिर परफॉरमेंस सेंटर की। यह वही जगह है जहां NXT ने सफलता की सीढियां चढ़ी है। और इस बात की भी संभावनाएं है कि हम कुछ पुराने चेहरे वापस आते देखें। सुपरस्टार्स जैसे आसुका और टाई डीलिंजर की वापसी के साथ कई और कलाकार आकर NXT में अपने शानदार परफॉरमेंस देकर लोगों का दिल जीत लेंगे।
Edited by Staff Editor