#4 हॉल ऑफ़ फेम
हॉल ऑफ़ फेम की सेरेमनी हमेशा से ही बहुत शानदार रहती है, और इसमें सभी फैंस के साथ साथ सुपरस्टार्स को भी काफी दिलचस्पी रहती है। क्योंकि इस इवेंट में WWE के महान दिग्गज सुपरस्टार्स को सम्मानित किया जाता है। अब जैसा कि आप जानते है,कि इस बार कर्ट एंगल का नाम हॉल ऑफ़ फेम के लिए पहला नाम है। तो इस बार का हॉल ऑफ़ फेम सुपरस्टार्स से भरा हुआ होगा। खासकर जब इस बार इतने बड़े बड़े सितारों का हॉल ऑफ़ फेम में नाम आने की अफवाहें फ़ैल रही हैं। इस हॉल ऑफ़ फेम की वजह से WWE यूनिवर्स को एक अलग अवसर प्राप्त होता है। जिसमें वो रैसलर्स को अलग रूप में देख पाते हैं। स्टेज का और क्राउड का हिस्सा बनकर यह रैसलर्स सूट बूट में आते है, और यह WWE में साल की सबसे फैंसी नाईट होती है। हॉल ऑफ़ फेम की रात जब सभी दिग्गज रैसलर आकर अपने सुनहरे पल को याद करते है, और सबके साथ अपनी कहानी और किस्सों की बातें होती है। तो तैयार हो जाइये पुरानी से लेकर नई कहानियां और किस्से सुनने के लिए।