पिछली बार का रैसलमेनिया श्राप के समान रहा था। क्योंकि इस शो में कई सुपरस्टार चोटिल होने कि वजह से उपस्थित नहीं हो पाए थे। जिसकी वजह से अंतत यह शो एक फ्लॉप शो से कम नहीं रहा था। इसमें WWE की कोई गलती नहीं बल्कि WWE ने तो काफी कोशिश की थी कि यह इवेंट एक शानदार इवेंट रहे। मगर बिज़नेस में कभी कभी ऐसा होता है।और हमे इस बात को ऐसे ही स्वीकार कर लेना चाहिए।
लेकिन इस साल हालात कुछ अच्छे नजर आ रहे है, फिर चाहे वो सुपरस्टार्स हो या फिर पुराने WWE के दिग्गज हो। सभी का स्वास्थ्य अच्छा है और सभी रैसलर तंदरुस्त नजर आ रहे हैं। फिन बैलर से भी उम्मीद है कि वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। यह शो रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे भरा भराया शो रहेगा। यह शो WWE के इतिहास का सबसे शानदार शो हो सकता है।