5 सुपरस्टार्स जो WWE सुपर शो डाउन में केविन ओवंस की जगह ले सकते हैं

Baron Corbin,

WWE सुपर शो डाउन को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है। WWE ने इस शो के लिए अभी तक कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं जिनमें से एक मुकाबला जॉन सीना और बॉबी लैश्ले बनाम केविन ओवंस और इलायस के बीच बुक किया लेकिन ओवंस ने पिछले हफ्ते के रॉ के एपिसोड पर 'आई क्विट' कहकर खुद को कंपनी से अलग कर लिया है। हालांकि केविन ओवंस एक स्टोरीलाइन के तहत कंपनी से दूर हुए हैं क्योंकि WWE केविन ओवंस को कई शो के लिए पहले ही बुक कर चुका है। फिलहाल यहां पर यह बात करना जरूरी है कि WWE के सुपर शो डाउन पर केविन ओवंस की जगह कौन सा सुपरस्टार्स ले सकता है। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो WWE सुपर शो डाउन में केविन ओवंस की जगह ले सकते हैं।

बैरन कॉर्बिन

अगर WWE इस मुकाबले को हिट बनाना चाहता है तो वह इसमें बैरन कॉर्बिन को शामिल कर सकता है। रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में बैरन कॉर्बिन के इस मुकाबले में शामिल होने से सीना और लैश्ले बेबीफेस के रूप में नज़र आएंगे। इस मुकाबले में के अंत में यह देखना दिसचस्प होगा कि कैसे जॉन सीना और इलायस, बैरन को मुकाबले से बाहर करते हैं और कौन उन्हें पिन करता है।

जिंदर महल

Jinder Mahal,

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप जिंदर महल को पसंद करें या ना करें लेकिन जिंदर महल सुपर शो डाउन के लिए जगह पाने के बिल्कुल हकदार हैं। जिंदर महल के इस मुकाबले में शामिल होने से उनके करियर को थोड़ा सा बूस्ट मिलेगा, भले ही यह मुकाबला ड्रीम मुकाबला ना हो लेकिन जिंदर के लिए यह मुकाबला वापसी करने के लिए काफी बेहतर साबित होगा।

डॉल्फ ज़िगलर

Dolph Ziggler,

इस मुकाबले में केविन ओवंस की जगह डॉल्फ ज़िगलर को भी शामिल किया जा सकता है। ड्रू मैकइंटायर के साथ टैग टीम के रूप में वह काफी शानदार नज़र आ रहे हैं। ऐसे में जब वह सीना के खिलाफ टैग टीम मुकाबले में शामिल होंगे तो यह उनके लिए काफी शानदार होगा। इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर भी रिंग के आस पास नज़र आ सकते हैं जिससे कि यह मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है।

क्रिस जैरिको

Chris Jericho,

ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले में क्रिस जैरिको के शामिल होने की कोई उम्मीद नहीं है लेकिन हम इस बात पर चर्चा कर सकते हैं कि अगर WWE चाहे तो क्रिस जैरिको कि यहां पर सरप्राइज एंट्री करा सभी को चौंका सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि WWE में कब क्या हो जाए ऐसे में क्रिस जैरिको की सरप्राइज एंट्री से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर क्रिस जैरिको और इलायस साथ में नज़र आते हैं तो वह जीत हासिल करने के प्रबल दावेदार हो जाएंगे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Bruan Strowman, WWE,

इस मुकाबले में WWE चाहे तो स्ट्रोमैन को शामिल कर सकता है और साथ ही WWE के पास स्ट्रोमैन को और आगे बढ़ाने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा। स्ट्रोमैन अगर यहां जीत हासिल करते हैं तो यह उनके लिए शानदार होगा। इस मुकाबले से स्ट्रोमैन न केवल पूरी तरह से मॉनस्टर के रूप में और मजबूत होंगे बल्कि हैल इन ए सैल में उनकी संभावित हार (सैल में स्ट्रोमैन की हार की चर्चा है) भी नहीं होगी। लेखक: ब्रायन थ्रॉसबर्ग, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications