#2 जॉन सीना
भले ही जॉन सीना WWE के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन पार्ट-टाइमर बनने के बाद उन्होंने कुछ नहीं किया है। पार्ट-टाइमर बनने के बाद भी उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर टाइटल शॉट दिए जा रहे थे क्योंकि वह जॉन सीना हैं। सीना की आखिरी WWE चैंपियनशिप जीत के लिए भी उन्हें रॉयल रंबल पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ मौका दिया गया था क्योंकि वह जॉन सीना हैं। भले ही ज़्यादातर लोग इस बात पर सवाल नहीं उठाते हैं, लेकिन फिर भी लगातार सीना को टाइटल शॉट दिया जाना सही नहीं है।
#3 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर लगभग पिछले दो साल से यूनिवर्सल चैंपियन हैं, लेकिन फिर भी उन्हें क्राउन ज्वैल पर टाइटल शॉट नहीं दिया जाना चाहिए था। उनको मौका दिए जाने का परिणाम यह हुआ कि रोमन रेंस को मैच से निकाल दिया गया और लैसनर ने एक बार फिर टाइटल जीत लिया। लैसनर का टाइटल जीतना बेहद निराशाजनक है क्योंकि उन्होंने चैंपियनशिप को तभी से बंधक बनाकर रखा है। उम्मीद है कि रैसलमेनिया 35 पर ब्रॉक लैसनर के दबदबे का अंत होगा।