#4 रोमन रेंस
भले ही रोमन रेंस ने सही समय पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं है कि उन्हें लगातार अनुपयुक्त टाइटल शॉट दिए गए हैं। रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर से साफ हार झेलने के बावजूद उन्हें तुरंत बाद द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी मौका दिया गया। भले ही रोमन रेंस कंपनी के लिए सबसे बेहतरीन पार्ट टाइमर सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्हे लगातार इतने मौके दिया जाना अति है।
#2 केविन ओवेंस
केविन ओवेंस की वापसी काफी अजीब रही है क्योंकि उन्होंने बेबीफेस टर्न लिया है और फिर उन्होंने WWE चैंपियनशिप के सबसे बड़े हकदार कोफी किंग्सटन की जगह ले ली थी। इस बात में कोई शक नहीं है कि ओवेंस ने अपने करियर में काफी मेहनत की है और वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के हकदार थे। हाल ही में फास्टलेन में उनके मुकाबले को ही देखकर पता चलता है कि केविन ओवेंस को अनुपयुक्त टाइटल शॉट दिए जाते रहे हैं।