5 सुपरस्टार जो साल 2018 में WWE में सबसे ज्यादा कमाई कर सकते हैं

Kevin Owens is poised to become a main star this year

पिछले कुछ सालों से ब्रॉक लैसनर WWE में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार बने हुए हैं, जबकि जॉन सीना और ट्रिपल एच उनसे पीछे हैं। एक पार्ट-टाइमर के रुप यह बड़ी बात है कि ब्रॉक लैसनर WWE में कमाई के मामले में टॉप पर हैं। यह वाकई अविश्वसनीय है कि पिछली 5 बार से लैसनर कमाई के मामले में पहले नंबर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अप्रैल में ब्रॉक लैसनर का WWE में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने जा रहा है ऐसे में उनकी जगह नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिल सकता है। लैसनर के जाने के बाद कंपनी के पास नए सुपरस्टार को पुश करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार है जो WWE में कमाई के मामले में उनकी जगह ले सकते हैं। इसी कड़ी में हम 5 ऐसे सुपरस्टार के बारे में बात करने जा रहे हैं जो साल 2018 में WWE में सबसे ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

केविन ओवंस

स्मैकडाउन लाइव पर केविन ओवंस सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और पिछले कुछ महीनों से शेन मैकमैहन के साथ चल रही उनकी प्रतिद्वंद्विता स्मैकडाउन के शो पर देखने को मिलती है। ऐसी अफवाहें आती रहती हैं कि केविन ओवंस को बैकस्टेज पर कुछ समस्या है जिससे उनके मेन इवेंटर बनने में बाधा आ रही है। हालांकि ऐसा लगता है कि केविन ओवंस को विंस मैकमैहन का समर्थन प्राप्त है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह साल 2018 में WWE में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार हो सकते हैं।

कर्ट एंगल

Kurt Angle could have his first one-on-one match in more than a decade this year

कर्ट एंगल ने पिछले साल मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर के रुप में वापसी की थी और वह साल के सबसे बड़े मैचों में से एक मैच का हिस्सा बने थे। टेबल चेयर लैडर पीपीवी पर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ नज़र आए थे। ब्रॉक लैसनर की तरह WWE कर्ट एंगल के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट पर बातचीत कर सकता है, जिससे कर्ट एंगल कई फुल टाइमर रैसलर से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

रोमन रेंस

2018 could be the year of Roman Reigns

इस लिस्ट में आप शायद इस नाम का जरुर इंतजार कर रहे होंगे। पिछले चार सालों से कंपनी ने रोमन रेंस को बिग पुश दिया है और कंपनी के टॉप सुपरस्टार के रुप में बनाया है। ऐसी अफवाहें हैं कि रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवा देंगे। नो मर्सी पर सीना पहले ही रोमन रेंस को टॉर्च पास कर चुके हैं और रैसलमेनिया पर लैसनर के भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद निश्चित रुप से रोमन रेंस कमाई के मामले में टॉप पर आ सकते हैं।

समोआ जो

Samoa Joe is a star that WWE will need this year

पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो जब से WWE में आए हैं तब से उन्हें उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। रॉ के मेन रोस्टर पर लगभग एक साल पूरा करने वाले समोआ जो को अभी भी एक बिग पुश का इंतजार है। पिछले कुछ हफ्तों से उनके रॉयल रंबल मैच जीतने की अफवाह चल रही हैं और उसके बाद रैसलमेनिया पर एक बड़े मैच में शामिल होने का संकेत मिल रहा है, ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि समोआ जल्द ही बड़े सुपरस्टार बनेंगे और साथ ही कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ देंगे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Strowman will continue his dominant streak in 2018

साल 2017 का शानदार तरीके से समापन करने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन साल 2018 में भी बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं, और इसकी शुरुआत भी हो गई है। रॉयल रंबल पर वह WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल हैं। पिछले साल अगस्त के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के पीपीवी पर मेन इवेंटर्स के रुप में नज़र आए हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि साल 2018 में वह कमाई के मामले में टॉप पर आ सकते हैं। लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications