समोआ जो
पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो जब से WWE में आए हैं तब से उन्हें उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। रॉ के मेन रोस्टर पर लगभग एक साल पूरा करने वाले समोआ जो को अभी भी एक बिग पुश का इंतजार है। पिछले कुछ हफ्तों से उनके रॉयल रंबल मैच जीतने की अफवाह चल रही हैं और उसके बाद रैसलमेनिया पर एक बड़े मैच में शामिल होने का संकेत मिल रहा है, ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि समोआ जल्द ही बड़े सुपरस्टार बनेंगे और साथ ही कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ देंगे।
Edited by Staff Editor