ड्रॉपकिक को पहले रिंग में इस्तेमाल होते बहुत ही कम देखा जाता था, लेकिन आज के रैसलर्स इसे मैच के बीच में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है। एक टाइम ऐसा भी था, जब भी कोई ड्रॉपकिक का इस्तेमाल करता था, तो क्राउड़ उसका काफी अच्छे से स्वागत करती थी और यहा तक कि डीडीटी को भी क्राउड़ से अच्छा रिसपॉन्स मिला है। जब यह मूव सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे अच्छा तो कुछ नहीं लगता। इस मूव में एक सुपरस्टार खुद को हवा में कूद कर अपने विरोधी को अपनी दोनों लातों से मारता हैं। आइये नज़र डालते है कुछ बेस्ट ड्रॉपकिक पर, जोकि कुछ ही रैसलर्स इस्तेमाल करते हैं। # डेनियल ब्रायन डेनियल ब्रायन इस लिस्ट में मिसाइल ड्रॉपकिक के लिए है, क्योंकि वो इसे इतनी अच्छे से करते है कि उनका इस लिस्ट में होना तो बनता है। डेनियल ब्रायन रिंग के कॉर्नर के इस्तेमाल करते है और फिर अपने विरोधी पर हमला करते है और उसे पूरी ताकत से ड्रॉपकिक मारते है। दूसरे कई WWE स्टार भी इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ब्रायन के पास अलग ही ताकत है, बिल्कुल एक स्लेजहैमर की तरह अपने विरोधी के फेस पर हमला करते है। वो बिल्कुल अपने जूतों से हमला करते है। # टेड डीबाएस जूनियर टेड डीबाएस जूनियर एक एथलेटिक और फुर्तीले सुपरस्टार है। एक मूव जो वो शानदार तरीके से इस्तेमाल करते है, वो है ड्रॉपकिक। कोफी किंगस्टन जैसे सुपरस्टार इस में रोस्टर में कम ही हैं, जो ड्रॉपकिक मारते समय सबसे ऊंचा कूद सकते है, लेकिन जब टेड कूदते है, तो वो उनसे भी ज्यादा लंबाई प्रदान करते है। जिस तरह की उचाई वो पाते है और जो उनका कनवर्ज़न रेट है, उस हिसाब से वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। # कोफी किंगस्टन कोफी किंगस्टन को तीसरे स्थान पर उनकी ऊंचाई लाती है, जो वो ड्रॉपकिक मारते समय पाते है। इस मूव से विरोधियों के जबड़ा टूटने का डर भी होता है। कोफी रिंग में जो कुछ भी करते है, वो एकदम एक बर्ड की तरह लगते है, जोकि हवा में में कर्तब दिखाते है और अपने विरोधी पर हमला करते है। एक चीज, जोकि कोफी को कम खतरनाक बनाती है, वो है उनका मूव उनके विरोधी को हिला नहीं पाता। कुछ दूसरे सुपरस्टार जब ड्रॉपकिक का इस्तेमाल करते है, तो ऐसा लगता है कि उनका जूता उनके विरोधी के सर पर जाकर लगेगा। हालांकि फिर भी वो इस मूव को काफी अच्छे से करते है। # डॉल्फ जिगलर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते है द वाइपर, रैंडी ऑर्टन। वो इस मूव को सबसे अच्छे तरीके से अंजाम देते है। इस मूव में उन्हें जो हाइट मिलती और उनकी ताकत, बस उन्हें देखने में मज़ा आ जाता है। इसे देखने में और मज़ा आता है, जब यह इसे मिड एयर में से देते है। जो विविधता उनके पास है, निश्चित ही दूसरों को इनसे सीखना चाहिए। ऑर्टन का वर्जन प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे अच्छा है। लेखक- सैमी शिरन, अनुवादक- मयंक महता