#4 WWE चैंपियनशिप मैच का विवादास्पद अंत न हो
दूसरी चीज जिसे WWE को करने से बचना चाहिए वो है एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच को बिना नतीजे के खत्म करना। लास्ट मैन स्टैंडिंग वाले शर्त के साथ होने वाले इस मैच में WWE के पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं। WWE ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में दोनों स्टार्स को DQ की मदद से बचा लिया था और फिर बैकलैश में डबल काउंट आउट हो गया। लेकिन मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE ऐसा करने का जोखिम नहीं उठा सकती। चाहे यहां एजे स्टाइल्स की जीत हो या फिर शिंस्के नाकामुरा नए चैंपियन बने, इस मैच का नतीजा आना बेहद ज़रूरी है। मैच का सही नतीजा निकलने के बाद ही कहानी आगे बढ़ सकती है।
Edited by Staff Editor