#3 फिन बैलर की हार
पिछले कुछ महीनों से फिन बैलर हर पीपीवी में कहीं न कहीं चूक जा रहे हैं। लेकिन ऐसा मनी इन द बैंक में नहीं होना चाहिए। इसके ये मतलब नहीं कि वो इसे जीत जाएं या हील टर्न करें बल्कि वो दमदार प्रदर्शन दें। हर बार बैलर को कहीं न कहीं कम देखकर WWE यूनिवर्स भी तंग आ चुकी है। WWE चाहती है कि बैलर अपना खोया हुआ खिताब वापस हासिल करें। यहां पर बैलर इसे जीतकर या फिर यहां से नई स्टोरीलाइन की शुरुआत कर के आगे बढ़ सकते हैं।
Edited by Staff Editor