कुछ दिनों बाद ब्रैंड स्पलिट आ जाएगा।
WWE न्यू एरा में कदम रखने जा रही है और इस बात का भी पता चल जाएगा कि कौन सा सुपरस्टार किस ब्रैंड में जाएगा और कंपनी किस तरह आगे बढ़ेगी।
स्पलिट को लेकर कुछ न कुछ अफवाहें आ रही है, लेकिन कोई भी बात अभी पक्की नहीं हैं। अभी भी इसको लेकर काफी सवाल सबके मन में चल रहे हैं। हालांकि इन सब के जवाब जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
WWE ब्रैंड स्पलिट को पिछली बार की तुलना में काफी बड़ा और सफल बनाना चाहेंगी।
इस समय WWE के पास दोनों रोस्टर्स के लिए काफी सारे टैलेंटिड स्टार्स है , जोकि ब्रैंड को संभाल सकते हैं। यह कंपनी के लिए करो या मरो की स्तिथि है कि वो युवा स्टार्स को लेजेंड बना सके।
WWE ने काफी पहले ही इस बड़े फैसले का एलान कर दिया था, तो उनके पास इसका फायदा ना उठा पाने का कोई भी बहाना नहीं होगा।
WWE ब्रैंड स्पलिट के साथ काफी कुछ अच्छा कर सकती है, आइये नज़र डालते है उन उनमे से कुछ चीजों पर।
Published 14 Jul 2016, 17:36 IST