ब्रैंड स्पलिट के समय ड्राफ्ट लॉटरी एक अहम भूमिका निभाएगी। WWE इसें मज़ेदार बनाने के लिए क्या ड्राफ्ट को NFl की तरह करा सकता हैं। दोनों ब्रैंड अलग-अलग होंगे और दोनों के ही फ्री एजेंट्स होंगे और ब्रैगिंग राइट्स सिस्टम भी हो सकता हैं। जिस तरह ड्राफ्ट लॉटरी होती है, उसे देखने के लिए फैंस बड़ी बेसबरी से इंतज़ार कर रहे होंगे। क्या पता ड्राफ्ट के दिन मैच के जरिए सुपरस्टार किसी ब्रैंड में जाए ? फैंस को ड्राफ्ट लॉटरी को ज़रूर देखना चाहिए। क्योंकि यह काफी मज़ेदार होता हैं। लेखक- सारा हिर्ष, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor