Things WWE Subtly Told On Raw Netflix Premiere: WWE ने हाल ही में Netflix पर Raw का प्रीमियर कराया। रॉ (Raw) के इस स्पेशल एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। इसके अलावा द रॉक, जॉन सीना, द अंडरटेकर जैसे दिग्गजों ने वापसी करके शो में चार चांद लगा दिए। साथ ही, शो में बड़ा टाइटल चेंज हुआ और सीएम पंक ने बड़ी जीत के जरिए शो का अंत किया। रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- रिया रिप्ली WWE में लंबे समय तक विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को होल्ड कर सकती है View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली को इस हफ्ते Raw में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। रिया इस मुकाबले में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर लिव को हराने में कामयाब रहीं। रिप्ली इस जीत के साथ ही WWE की नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं।बता दें, रिया रिप्ली का आखिरी विमेंस चैंपियनशिप रन 379 दिन लंबा था। रिया यह टाइटल हारी नहीं थी बल्कि उन्हें इंजरी की वजह से मजबूरन चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रिप्ली का विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में लंबा टाइटल रन देखने को मिल सकता है।4- क्या WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर सीएम पंक के खिलाफ हार के बाद हील टर्न लेंगे सैथ रॉलिंस? View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस को WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर मेन इवेंट में सीएम पंक का सामना करने का मौका मिला। सैथ ने इस मुकाबले में अपना सबकुछ झोंक दिया। इसके बावजूद पंक ने अंत में रॉलिंस को अपना फिनिशर हिट करके मैच जीत लिया था।देखा जाए तो यह सैथ रॉलिंस की करारी हार है और कट्टर दुश्मन के खिलाफ हारने के बाद उनका गुस्सा काफी बढ़ गया होगा। यही कारण है कि रॉलिंस आने वाले समय में अपना आपा खोकर सीएम पंक की बुरी हालत करते हुए हील टर्न ले सकते हैं। इस स्थिति में सैथ और पंक के बीच रीमैच की नींव पड़ सकती है।3- क्या WWE में सोलो सिकोआ के ट्राइबल चीफ पद गंवाने के बाद नई ब्लडलाइन टूटने वाली है? View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ इस हफ्ते Raw में हुए ट्राइबल कॉम्बैट मैच में रोमन रेंस से हार गए। इस वजह से सोलो ने उला फाला गंवा दी और रोमन एकमात्र ट्राइबल चीफ बन चुके हैं। देखा जाए तो सिकोआ के नए ब्लडलाइन में जेकब फाटू और टोंगा ब्रदर्स मौजूद हैं।ये तीनों सुपरस्टार्स सोलो सिकोआ के पास उला फाला होने की वजह से उनकी इज्जत करते थे और उनका ऑर्डर भी मानते थे। हालांकि, अब सोलो ट्राइबल चीफ नहीं रहे। यही कारण है कि नए ब्लडलाइन मेंबर्स WWE में सोलो की बात मानना बंद कर सकते हैं। इस वजह से इस हील ग्रुप के टूटने की नौबत भी आ सकती है।2- WWE दिग्गज जॉन सीना को Royal Rumble विजेता बनने से रोकना होगा मुश्किल View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचने के बारे में बात की। जॉन ने यह बात मानी कि उनके लिए एक और बार वर्ल्ड टाइटल जीतना आसान नहीं होगा। इसके साथ ही सीना ने इस साल मेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है।ऐसा लग रहा है कि सीनेशन लीडर ने मौजूदा समय में अपना पूरा ध्यान Royal Rumble विजेता बनने पर टिका लिया है। यही कारण है कि जॉन सीना को इस साल का Royal Rumble विजेता बनने से रोकना आसान नहीं होगा। अगर सीना यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहते हैं तो देखना रोचक होगा कि वो WrestleMania 41 में गुंथर और कोडी रोड्स में से किसे वर्ल्ड टाइटल मैच की चुनौती देने वाले हैं।1- क्या रोमन रेंस ट्राइबल चीफ बनने के बाद WWE में वर्ल्ड टाइटल के पीछे जाने वाले हैं? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस कई महीनों से उला फाला हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। रोमन को इस हफ्ते Raw में सोलो सिकोआ को हराने के बाद उला फाला आखिरकार वापस मिल ही गया। खास बात यह है कि द रॉक ने रेंस को उला फाला पहनाते हुए उन्हें एकमात्र ट्राइबल चीफ के रूप में पेश किया।देखा जाए तो अब रोमन रेंस का सोलो सिकोआ से फिउड जारी रखने का कोई मतलब नहीं बनता है। यही कारण है कि वो वर्ल्ड टाइटल के पीछे जाने का फैसला कर सकते हैं। बता दें, WrestleMania XL में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही रोमन को अभी तक टाइटल के लिए रीमैच नहीं दिया गया है।