5 सुपरस्टार्स जो WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना डिजर्व नहीं करते थे

Neeraj
Enter caption

WWE हाल ऑफ फेम की स्थापना 1993 में हुई थी, जिसमें WWE के बुहत ज़्यादा पसंद किए जाने वाले लैजेंड आंद्रे द जाइंट जिनकी दो महीने पहले मौत हुई थी, को ट्रिब्यूट दिए जाने का विचार था।

Ad

विंस मैकमैहन द्वारा हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के लिए चुने गए ज़्यादातर सुपरस्टार्स उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह WWE के प्रतिद्वंदी WCW और ECW के लिए काम कर रहे थे। 1990 के बीच में हल्क होगन, "माचो मैन" रैंडी सैवेज, बॉबी हीनन, जीन ऑकरलन, रिकी स्टीमबोट और टेरी फंक जैसे नाम इसके लिए उपयुक्त हो सकते थे।

कई ऐसे लोगों को इसमें शामिल किया गया जो इसे डिजर्व नहीं करते थे। एक नजर WWE के 5 सबसे हाल ऑफ फेमर्स की लिस्ट पर।

#5 द गॉडफादर (2016)

Enter caption

द गॉडफादर उन रैसलर्स में से एक हैं जो लंबे समय तक रोस्टर के वफादार रहे हैं और उन्होंने कंपनी के लिए अपना डेब्यू 1991 में पापा शैंगो नाम से किया था। द शैंगो कैरेक्ट 1973 की जेम्स बांड फ्लिक के विलन से प्रेरित था और यह दो दशक पीछे था। शैंगो 1993 में स्क्रीन से गायब हो गए और चार्ल्स राइट को कामा के रूप में रिपैकेज किया गया।

Ad

एक बार फिर से यह फेल हो गया और राइट जिन्होंने कि नेशन ऑफ डॉमिनेशन जॉइन किया था, को पूरी तरह से गॉडफादर के रूप में परिवर्तित कर दिया गया। अंत में यह कैरेक्टर सफल रहा और उन्होंने दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल करनी शुरु कर दी और वह एटिट्यूड एरा के सबसे यादगार मिड-कार्ड एक्ट रहे।

पूरे दशक में मुश्किल से केवल दो सफल साल बिताने वाले गॉडफादर के पास हाल ऑफ फेम हासिल करने जैसी उपलब्धि नहीं थी। हालांकि, मैकमैहन के लिए निष्ठा ज़्यादा मायने रखती है और इसीलिए 2016 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

youtube-cover
Ad

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

#4 हिलिबिली जिम (2018)

Enter caption

2018 में जब वास्तव में रैसलिंग लेजेंड वेडर, द ब्रिटिश बुलडॉग और द रॉक की बजाय हिलबिल जिम को हाल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की गई थी, तो बहुत से रैसलिंग फैंस अपना सिर पटकने पर मजबूर हो गए थे। जिम ने कंपनी में अपना डेब्यू एक उत्साहित फैन के रूप में किया था, जिसे सौभाग्य से हल्क होगन द्वारा ट्रेन किया गया था।

Ad

होगन के साथ थोड़े समय के लिए टैग टीम बनाने के बाद उन्हें उस दौर के अन्य रैसलर्स के साथ टैग किया जाने लगा। आमतौर पर होगन के साथी उन पर अटैक करके उन्हें WWF चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते थे। फैक्ट यह है कि जिम ने कभी भी WWE का उनपर परफॉर्मर के रूप में भरोसे के बारे में बात नहीं की।

जिम को ओपनिंग मैच एक्ट बना दिया गया और ज़्यादातर उन्हें नई साइनिंग्स के खिलाफ उतारा जाता था। वह 1991 में रिटायर होने तक इसी पोजीशन पर ही रहे थे। इसके बाद जिम ने दो दशक का समय WWE बैकस्टेज पर बिताया और इसी निष्ठा की बदौलत उन्हें हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

youtube-cover
Ad

#3 जॉनी रोड्ज़

Enter caption

जॉनी रोड्ज़ को 1996 में WWE हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। सम्मानित किए जाने के लिए नामों की कमी के चलते यह अगले आठ सालों का आखिरी हाल ऑफ फेम सेरेमनी रहा।

Ad

रोड्ज़ ने कंपनी में दो दशक तक रैसलिंग की थी और वह कंपनी मैन की व्याख्या थे और इसी कारण उन्हें चुना भी गया था। एक समकालीन तुलना करके देखें तो रोड्ज़ बिल्कुल वैसे ही होंगे जैसे आज के समय में द ब्रूकलीन ब्रॉलर को इंडक्ट किया जाए या फिर कर्ट हॉकिन्स को दो दशक बाद सम्मानित किया जाए। रोड़्ज का हॉल ऑफ फेम में होना फिट नहीं बैठता है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।

youtube-cover
Ad

#2 बैरन मिकेल स्किकूलना

Enter caption

1996 WWE हाल ऑफ फेम के लिए काफी कठिन साल था। रोड्ज़ के साथ हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने वाले मिकेल स्किक्लूना को भी निष्ठा दिखाने का फल मिला था। स्किक्लूना ने 1960 के बीच में कंपनी जॉइन की थी और वह कभी-कभार ब्रूनो सैमार्टिनो को चैलेंज करते थे।

Ad

आमतौर पर वह ओपनिंग मैच एक्ट थे और यदि उन्हें बिना डिजर्व किए हाल ऑफ फेम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया होता तो वह अब तक गुमनाम हो चुके होते। आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्तमान समय में WWE रोस्टर पर मौजूद सभी रैसलर्स ने जितना कुछ हासिल किया है उतना स्किकूलना ने अपने पूरे करियर में हासिल नहीं किया था।

वह केवल एक ऐसा नाम हैं जिन्हें हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने की वजह से ही याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने अपने दो दशक लंबे करियर में कुछ भी हासिल नहीं किया था।

youtube-cover
Ad

#1 जेम्स डडली

जेम्स डूडले को 1994 में WWE हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था

यदि आप जेम्स डडली का नाम नहीं जानते हैं तो आपको माफ किया जा सकता है। 1994 के पहले कोई नहीं जानता था कि वह कौन हैं, इसके पहले कि उन्हें उस साल के हाल ऑफ फेम क्लास में शामिल नहीं किया गया था। डडली, विंस मैकमैहन के सीनियर लिमो ड्राइवर थे। उन्होंने मैकमैहन फैमिली को केवल यही एक सर्विस प्रदान की थी।

Ad

WWE ने अपनी हाल ऑफ फेम में "लिमो ड्राइवर विंग" को जोड़ने का निर्णय लिया और फिर उनका इंडक्शन WWE इतिहास का सबसे खराब साबित हुआ। WWE के इतिहासकारों ने डडली के महत्व को बढ़ाने के लिए उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स में प्रमोटर के तौर पर मेजर एरीना चलाने वाला पहला अफ्रीकन-अमेरिकन बताया था लेकिन वास्तव में उन्होंने खास तौर पर बैकस्टेज पर टिकट सेल्स की काउंटिंग और मैकमैहन फैमिली के लिए गौरवशाली महिमामंडन करने का काम किया था।

youtube-cover

नोट: यहां पर जो भी विचार दिए जा रहे हैं वह सभी लेखक के अपने विचार हैं और जरूरी नहीं है कि Sportskeeda के विचार इससे मेल खाते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications