#3 जॉनी रोड्ज़
जॉनी रोड्ज़ को 1996 में WWE हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। सम्मानित किए जाने के लिए नामों की कमी के चलते यह अगले आठ सालों का आखिरी हाल ऑफ फेम सेरेमनी रहा।
रोड्ज़ ने कंपनी में दो दशक तक रैसलिंग की थी और वह कंपनी मैन की व्याख्या थे और इसी कारण उन्हें चुना भी गया था। एक समकालीन तुलना करके देखें तो रोड्ज़ बिल्कुल वैसे ही होंगे जैसे आज के समय में द ब्रूकलीन ब्रॉलर को इंडक्ट किया जाए या फिर कर्ट हॉकिन्स को दो दशक बाद सम्मानित किया जाए। रोड़्ज का हॉल ऑफ फेम में होना फिट नहीं बैठता है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
Edited by विजय शर्मा