#3 सैथ रॉलिंस को बचाने
पिछले कुछ महीनों से एम्ब्रोज़ की हील रूप में वापसी की खबरें इतनी सुनाई दे रही है कि दर्शकों को इसपर लगभग विश्वास हो चुका है। हालांकि एक समय पर सैथ रॉलिंस के खिलाफ डीन एम्ब्रोज़ के हील टर्न और फिर रैसलमेनिया में दोनों के भिड़ंत की खबरें थी लेकिन अब उस प्लान में बदलाव हो सकता है। फेस रूप में एम्ब्रोज़ फायदेमंद है और WWE शायद ही इसमें बदलाव करे।
2015 में दर्शक सैथ रॉलिंस की फेस रूप में वापसी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्होंने लौटकर रोमन रेंस को पैडिग्री दे दी जिसपर सब हैरान रह गए। समरस्लैम में सैथ रॉलिंस का सामना डॉल्फ ज़िगलर से होगा जिनके साथ ड्रू मैकइंटायर भी होंगे।
इसलिए संभावना है कि मैच के बाद दोनों सैथ रॉलिंस पर हमला कर देंगे। वहां पर डीन एम्ब्रोज़ अगर रॉलिंस को बचाने पहुंच जाते हैं तो उसपर दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया देखने मिलेगी। इसके बाद दोनों इक्कठे रॉ टैग टीम चैंपियनशिप की ओर बढ़ सकते हैं।