#4 स्मैकडाउन लाइव में वापसी
अगर WWE डीन एम्ब्रोज़ को बिल्कुल नए रूप में लेकर आना चाहती है तो उनकी वापसी स्मैकडाउन लाइव ब्रैंड में करवा सकती है। रॉ ब्रैंड में एम्ब्रोज़ लगभग सभी टॉप स्टार्स से लड़ चुके हैं और इसलिए हील रूप में वो स्मैकडाउन में बेहद अच्छा काम कर सकते हैं।
शिंस्के नाकामुरा, एंड्राडे "सिएन" अल्मास और समोआ जो के खिलाफ एम्ब्रोज़ को देखना बेहद दिलचस्प होगा और उनका किरदार मौजूदा स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में सूट करेगा। इस तरह से दर्शकों को एम्ब्रोज़ को नए रूप में और नए शो में देखने का मौका मिलेगा।
Edited by Staff Editor