इस बात की अफवाहें थी कि रैसलमेनिया 35 पर जॉन सीना का मुकाबल लार्स सुलिवन से होगा, लेकिन सुलिवन की बीमारी की वजह से इस मैच का हो पाना संभव नहीं लग रहा है। हाल ही अफवाहों की मानें तो WWE वर्तमान यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ ज़ो और जॉन सीना के बीच मुकाबला कराने पर विचार कर रहा है।हालांकि, इस खबर की भी पुष्टि नहीं हुई है और यह भी अन्य अफवाहों की तरह ही है। दोनों सुपरस्टार्स 2017 में ही एक-दूसरे का आमना-सामना कर चुके हैं, लेकिन कभी भी फिउड में नहीं रहे हैं। इस मैच के होने की संभावना तो बन रही है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ मुकाबले हैं जो कराए जा सकते हैं। एक नजर डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो रैसलमेनिया 35 पर जॉ़न सीना के खिलाफ मुकाबला लड़ सकते हैं और उन्हें हरा भी सकते हैं।#1 मुस्तफा अलीहम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में कोफी किंग्सटन को केवल इसलिए मौके दिए जा रहे थे क्योंकि मुस्तफा अली चोटिल हैं। वास्तविक रूप से अली इस साल के एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में उतरने वाले थे, लेकिन मुकाबले से कुछ दिन पहले वह चोटिल हो गए और एलिमिनेशन चैंबर से बाहर हो गए।वर्तमान समय की अफवाहों की मानें तो कोफी किंग्सटन रैसलमेनिया पर WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन का सामना करने वाले हैं। भले ही चोट लगने के कारण अली ने काफी कुछ गंवाया है, लेकिन अभी भी उनके पास काफी कुछ हासिल करने का मौका है।पिछले कुछ सालों से सीना WWE के नए रैसलर्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और इस लिस्ट में अगला नंबर अली का हो सकता है। भले ही दोनों सुपरस्टार्स फेस हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वे फिउड नहीं कर सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं