कुछ रैसलर राजनीति में कामयाब हो पाए जबकि कुछ फेल हुए
Advertisement
प्रोफेशनल रैसलिंग और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के रैसलर्स को रिंग के बाहर भी किसी अहम भूमिका में देखना मुश्किल होता है।
ज़्यादातर स्टार्स को अपने आस पास होने वाली खबरों का अनुमान होता है और वो न्यूज़ से लगातार कनेक्ट रहते है, इसलिए कुछ स्टार्स तो राजनीति में हाथ भी आजमा लेते है।
ऑनरेबल मेंशन लिंडा मैकमैहन- यूएस सैनेट
लिंडा मैकमैहन एक रैसलर नहीं है, लेकिन उनका नाम इस लिस्ट आना बनता। वो साल 2010 और 2012 में यूएस सीनेटर के लिए लड़ी, लेकिन वो दोनों बार ही सफल नहीं हो पाई। वो यह चुनाव WWE की 2000 से लेकर 2010 बढ़ती लोकप्रियता के कारण लड़ा।
मैकमैहन दोनों बार डबल डिजिट के मार्जिन से चुनाव हारी।