प्रोफेशनल रैसलिंग और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के रैसलर्स को रिंग के बाहर भी किसी अहम भूमिका में देखना मुश्किल होता है। ज़्यादातर स्टार्स को अपने आस पास होने वाली खबरों का अनुमान होता है और वो न्यूज़ से लगातार कनेक्ट रहते है, इसलिए कुछ स्टार्स तो राजनीति में हाथ भी आजमा लेते है। ऑनरेबल मेंशन लिंडा मैकमैहन- यूएस सैनेट लिंडा मैकमैहन एक रैसलर नहीं है, लेकिन उनका नाम इस लिस्ट आना बनता। वो साल 2010 और 2012 में यूएस सीनेटर के लिए लड़ी, लेकिन वो दोनों बार ही सफल नहीं हो पाई। वो यह चुनाव WWE की 2000 से लेकर 2010 बढ़ती लोकप्रियता के कारण लड़ा। मैकमैहन दोनों बार डबल डिजिट के मार्जिन से चुनाव हारी। 1- जैरी लॉलर, मेयर ऑफ मेम्फिस, TN 1999
एंटोनिओ जापान में काफी प्रसिद्ध है, इसके साथ ही वो रैसलिंग में किसी लेजेंड से कम नहीं है। इनोकी की जापान में उतनी ही लोकप्रियता है, जितनी की मोहम्मद अली की है। उनका इतिहास में एक अलग ही दर्जा है। हाउस ऑफ काउन्सलर रहते हुए इनोकी ने सद्दाम हुसैन के साथ करार करते हुए पर्सशियन गल्फ वॉर से पहले 41 जापानी को रिहा करवाया था। वो इस बीच लगभग 30 बार नॉर्थ कोरिया भी गए। उन्होंने 1994 में नॉर्थ मोरेय में हुए रैसलिंग इवेंट में भी हिस्सा लिया। उस इवेंट के में इवेंट में रिक फ्लेयर और इनोकी ने हिस्सा लिया और वो पहली और आखिरी बार था, जब यह दोनों आमने सामने आए हो। इनोकि को 2013 में दोबारा हाउस में मौका मिला और वो अब तक उस पद पर बने हुए है। 3- राइनो, स्टेट प्रतिनिधि(मिशीगन) मौजूदा WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन ने 2016 में अपना ज़्यादातर समय डियरबोर्न, MI में बिताय, जहां उन्हें चुनाव में जीतने की उम्मीद थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। अगस्त में हुए चुनाव जीतने के बाद उन्हें इस हफ्ते हुए आम चुनाव में जीतने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 4- बॉब बैकलैंड, यूएस कांग्रेस बॉब बैकलैंड 1995 में राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लिया था और अपना प्रचार उन्होंने कनेक्टिकट के कोंग्रेशनल जिला में 2000 में किया। बैकलैंड, जोकि काफी समय तक रिपब्लिकन रहे है , उन्होंने अपना ध्यान ज्यादा सिटी और टाउन टैक्सिस पर दिया। उन्होंने उन फैमिली को फायदा देने के लिए कहा था, जोकि साथ में रहते है। विंस मैकमैहन ने यहाँ तक कि बैकलैंड को लाइव इवेंट के दौरान टी शर्ट बेचने दिया। बैकलैंड के मुताबिक उन्होंने 8000 टी शर्ट बेची। वो 2000 कोंग्रेशनल बिड़ में नाकाम हुए और उसके बाद वो आगे नहीं गए। 5- जैसी वैंचुरा, मेयर( ब्रुकलिन पार्क, मिनेसोटा) 1991-1995 और गवर्नर(मिनेसोटा)1999-2003 जैसी वैंचुरा को प्रोफेशनल रैसलिंग की राजनीती के गॉड फादर के रूप में देखा जाता है। वैंचुरा ने अपनी राजनैतिक करियर अपने होम टाउन ब्रुकलिन पार्क के मेयर बनकर साल 1991 में किया। वहाँ उन्होंने एक ऐसे विरोधी को हराया जोकि 25 साल से पहले से ऑफिस में है। मेयर बनने के बाद उन्होंने 1998 में गवर्नर के चुनाव में हिस्सा लिया और उन्होंने 300,000$ लगाकर वो जीत भी लिया। वैंचुरा ने इंटरनेट का अच्छे से इस्तेमाल किया। वैंचुरा ने गवर्नर बनने के बाद भी 1999 में हुए समरस्लैम में हिस्सा लिया। जो मीडिया कवरेज गवर्नर की हुई, उसमें फैमिली पर इसका इतना प्रभाव हुआ कि 2000 में उन्होंने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। वैंचुरा ने रैसलिंग और राजनीति दोनों में अच्छा नाम कमाया। लेखक- हेन्री ब्लैक, अनुवादक- मयंक मेहता