एंटोनिओ जापान में काफी प्रसिद्ध है, इसके साथ ही वो रैसलिंग में किसी लेजेंड से कम नहीं है। इनोकी की जापान में उतनी ही लोकप्रियता है, जितनी की मोहम्मद अली की है। उनका इतिहास में एक अलग ही दर्जा है। हाउस ऑफ काउन्सलर रहते हुए इनोकी ने सद्दाम हुसैन के साथ करार करते हुए पर्सशियन गल्फ वॉर से पहले 41 जापानी को रिहा करवाया था। वो इस बीच लगभग 30 बार नॉर्थ कोरिया भी गए। उन्होंने 1994 में नॉर्थ मोरेय में हुए रैसलिंग इवेंट में भी हिस्सा लिया। उस इवेंट के में इवेंट में रिक फ्लेयर और इनोकी ने हिस्सा लिया और वो पहली और आखिरी बार था, जब यह दोनों आमने सामने आए हो। इनोकि को 2013 में दोबारा हाउस में मौका मिला और वो अब तक उस पद पर बने हुए है।
Edited by Staff Editor