जैसी वैंचुरा को प्रोफेशनल रैसलिंग की राजनीती के गॉड फादर के रूप में देखा जाता है। वैंचुरा ने अपनी राजनैतिक करियर अपने होम टाउन ब्रुकलिन पार्क के मेयर बनकर साल 1991 में किया। वहाँ उन्होंने एक ऐसे विरोधी को हराया जोकि 25 साल से पहले से ऑफिस में है। मेयर बनने के बाद उन्होंने 1998 में गवर्नर के चुनाव में हिस्सा लिया और उन्होंने 300,000$ लगाकर वो जीत भी लिया। वैंचुरा ने इंटरनेट का अच्छे से इस्तेमाल किया। वैंचुरा ने गवर्नर बनने के बाद भी 1999 में हुए समरस्लैम में हिस्सा लिया। जो मीडिया कवरेज गवर्नर की हुई, उसमें फैमिली पर इसका इतना प्रभाव हुआ कि 2000 में उन्होंने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। वैंचुरा ने रैसलिंग और राजनीति दोनों में अच्छा नाम कमाया। लेखक- हेन्री ब्लैक, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor