WWE बैकस्टेज की 5 ऐसी दोस्ती जिसके बारे में आपको जानना चाहिए

wwe cover image

स्कॉट हाल का मानना है कि रेस्लिंग की दुनिया में रेस्लिंग के आगे किसी और चीज़ की कोई महत्व नहीं होता। चाहे वो दोस्ती ही क्यों न हो। बल्कि रेसलर को रेस्लिंग से सिर्फ पैसा बनाना होता है दोस्ती नहीं। कुछ हद तक ये सही भी है क्योंकि ये बिज़नेस है ही ऐसा। जबकि देखा जाए तो हाल भी WWE के कुछ सुपरस्टार के करीबी दोस्त रहे हैं जिनमें शॉन माइकल, ट्रिपल एच, केविन नैश जैसे फाइटर्स शामिल हैं। साथ ही साथ एज और क्रिस्चिशन की भी दोस्ती बेहद मशहूर है, तो वहीं महिला रेसलर्स में लीटा और ट्रिश स्ट्रॉटस की भी दोस्ती को लोग नहीं भूलते। यहां WWE की पांच ऐसी दोस्ती है जो आपको जानना चाहिए। #1 सीएम पंक और जो मर्करी 1 रिंग के अंदर ये दोनों खिलाड़ी जितने खूंखार रेसलर्स हैं रिंग के बाहर ये दोनों उतने ही बेहतरीन दोस्त भी हैं। अगर देखा जाए तो WWE के कुछ ही ऐसे फाइटर्स हैं जिनसे पंक की काफी अच्छी बनती है। मर्करी उनमें से एक हैं और अपनी इस गहरी दोस्ती का सबूत पंक ने तब दे दिया जब मर्करी ड्रग वाले केस में फंसे थे और पंक ने आगे बढ़कर उनकी मदद की थी। इस मामले के दौरान मर्करी अपना घर तक खो बैठे थे, पर पंक ने उन्हे उनका घर वापस दिलाने में उनकी मदद की थी। मर्करी अभी भी WWE बैकस्टेज पंक का साथ देते हैं और UFC डेब्यूरेस्ट में दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं। #2 क्रिस जेरिको और लैंस स्टॉर्म 2 जेरिको और लैंस की दोस्ती कोई नई नहीं है बल्कि ये दोस्ती तबकि है जब ये दोनों 20 वर्ष के थे और 1990 में एक साथ हार्ट ब्रदर स्कूल में रेस्लिंग सीखा करते थे। इन दोनों खिलाड़ियों की एक टैग टीम भी थी जिसे ‘थ्रिल सीकर्स’ के नाम से जाना जाता है। इन दोनों ने एक साथ कई रेस्लिंग रिंग में फाइट की है जिनमें कैनेडियन रेस्लिंग नेशनल एलियान्स, कैनेडियन रॉकी माउंटेन रेस्लिंग और जापान फ़्रंटियर मार्शल आर्ट्स रेस्लिंग्स जैसे रिंगस शामिल हैं। लैंस ने 2005 में WWE छोड़ कर स्टॉर्म रेस्लिंग अकादमी नाम का अपना एक ट्रेनिंग स्कूल खोला लिया था जिसमें जेरिको सबको ट्रेन करते थे और फिर उसके बाद 2007 में जेरिको ने WWE में वापसी की। #3 एज और राइनो 3 एज जितने क्रिस्चियन के करीबी दोस्त हैं उतने ही राइनो के भी करीब हैं। इन दोनों की दोस्ती बैकस्टेज कमाल की है। एक समय में ये तीनों कनाडा में इंडिपेडेंट प्रोमोशन्स के लिए एक साथ फाइट किया करते थे। उसके बाद इन्होंने WWE का रुख किया और वहां कर्ट एंगल के साथ मिलकर R.E.C.K नाम की एक टीम भी तैयार की। एज और राइनो एक विनीपेग प्रोमोशन के दौरान टोनी कोंडेलों से मिले और कैनेडियन विंटर जैसे इवेंट का हिस्सा हुए। एज ने अपनी एक किताब भी निकाली जिसमे उन्होंने अपनी राइनो और क्रिस्चियन की दोस्ती का राज़ भी खोला है। वहीं एक तरफ एज WWE का हिस्सा हुआ तो वहीं ECW में अपना हाथ आज़माने चले गए। #4 द हार्डी बॉय्ज़ और शैनॉन मूरे 4 मूरे, मैट और जेफ हार्डी की मुलाक़ात कैमेरोन, नॉर्थ कैरोलिना में हुई। मूरे ने बैकयार्ड रेस्लिंग सर्किट में हार्डी टीम में को जॉइन किया और फॉर्मल रेस्लिंग ट्रेनिंग में हार्डी द्वारा कोचिंग भी हासिल की। मूरे ने OMEGA नामक एक प्रोमोशन से अपनी शुरुआत की, जिसे हार्डी बॉय्ज़ ने शुरू किया था। मूरे ने फाइनल साल के दौरान WCW जॉइन किया और फिर साल के खत्म होने के दौरान WWE में हिस्सा लिया। फिर मूरे TNA का हिस्सा हो गए पर वो हार्डी बॉय्ज़ से हमेशा संपर्क में रहे। मूरे जेफ हार्डी द्वारा एक फीचर का भी हिस्सा हैं जिसे ‘पिरोक्स वाइ जेन’ के नाम से जाना जाता है। #5 फिन बैलर और बैकी लिंच 5 जब बेकी लिंच युवा थी, तब वो एक ग़लत रास्ते पर चल पड़ी थी और नशे की आदि हो गई थी। जब उन्हें ये पता चला कि उनके पड़ोस में फिन बैलर एक रेस्लिंग स्कूल खोल रहे हैं तब वो उस स्कूल का हिस्सा हुईं। इससे लिंच के नशे की आदत धीरे धीरे कम हो गई और छूटने लगी। उन्होंने अपने बेहतरीन रेस्लिंग करियर का श्रेय बैलर को दिया। उन्होंने ब्रिटिश महादीपों के लिए कुछ रेस्लिंग प्रोमोशन भी किया और प्रोमोशन के लिए नॉर्थ अमेरिका भी गईं। लिंच ने बैलर की लीड के लिए कोराकुएन हाल, टोक्यो में बैटल रॉयल का भी हिस्सा रहीं। लिंच WWE में फिन बलोर की डीवीडी का भी हिस्सा रहीं। अगर ये कहा जाए कि लिंच और बैलर WWE के एक बेहतरीन दोस्त हैं तो ये बिल्कुल ग़लत नहीं होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications