रिंग के अंदर ये दोनों खिलाड़ी जितने खूंखार रेसलर्स हैं रिंग के बाहर ये दोनों उतने ही बेहतरीन दोस्त भी हैं। अगर देखा जाए तो WWE के कुछ ही ऐसे फाइटर्स हैं जिनसे पंक की काफी अच्छी बनती है। मर्करी उनमें से एक हैं और अपनी इस गहरी दोस्ती का सबूत पंक ने तब दे दिया जब मर्करी ड्रग वाले केस में फंसे थे और पंक ने आगे बढ़कर उनकी मदद की थी। इस मामले के दौरान मर्करी अपना घर तक खो बैठे थे, पर पंक ने उन्हे उनका घर वापस दिलाने में उनकी मदद की थी। मर्करी अभी भी WWE बैकस्टेज पंक का साथ देते हैं और UFC डेब्यूरेस्ट में दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं।
Edited by Staff Editor