जेरिको और लैंस की दोस्ती कोई नई नहीं है बल्कि ये दोस्ती तबकि है जब ये दोनों 20 वर्ष के थे और 1990 में एक साथ हार्ट ब्रदर स्कूल में रेस्लिंग सीखा करते थे। इन दोनों खिलाड़ियों की एक टैग टीम भी थी जिसे ‘थ्रिल सीकर्स’ के नाम से जाना जाता है। इन दोनों ने एक साथ कई रेस्लिंग रिंग में फाइट की है जिनमें कैनेडियन रेस्लिंग नेशनल एलियान्स, कैनेडियन रॉकी माउंटेन रेस्लिंग और जापान फ़्रंटियर मार्शल आर्ट्स रेस्लिंग्स जैसे रिंगस शामिल हैं। लैंस ने 2005 में WWE छोड़ कर स्टॉर्म रेस्लिंग अकादमी नाम का अपना एक ट्रेनिंग स्कूल खोला लिया था जिसमें जेरिको सबको ट्रेन करते थे और फिर उसके बाद 2007 में जेरिको ने WWE में वापसी की।
Edited by Staff Editor