एज जितने क्रिस्चियन के करीबी दोस्त हैं उतने ही राइनो के भी करीब हैं। इन दोनों की दोस्ती बैकस्टेज कमाल की है। एक समय में ये तीनों कनाडा में इंडिपेडेंट प्रोमोशन्स के लिए एक साथ फाइट किया करते थे। उसके बाद इन्होंने WWE का रुख किया और वहां कर्ट एंगल के साथ मिलकर R.E.C.K नाम की एक टीम भी तैयार की। एज और राइनो एक विनीपेग प्रोमोशन के दौरान टोनी कोंडेलों से मिले और कैनेडियन विंटर जैसे इवेंट का हिस्सा हुए। एज ने अपनी एक किताब भी निकाली जिसमे उन्होंने अपनी राइनो और क्रिस्चियन की दोस्ती का राज़ भी खोला है। वहीं एक तरफ एज WWE का हिस्सा हुआ तो वहीं ECW में अपना हाथ आज़माने चले गए।
Edited by Staff Editor