मूरे, मैट और जेफ हार्डी की मुलाक़ात कैमेरोन, नॉर्थ कैरोलिना में हुई। मूरे ने बैकयार्ड रेस्लिंग सर्किट में हार्डी टीम में को जॉइन किया और फॉर्मल रेस्लिंग ट्रेनिंग में हार्डी द्वारा कोचिंग भी हासिल की। मूरे ने OMEGA नामक एक प्रोमोशन से अपनी शुरुआत की, जिसे हार्डी बॉय्ज़ ने शुरू किया था। मूरे ने फाइनल साल के दौरान WCW जॉइन किया और फिर साल के खत्म होने के दौरान WWE में हिस्सा लिया। फिर मूरे TNA का हिस्सा हो गए पर वो हार्डी बॉय्ज़ से हमेशा संपर्क में रहे। मूरे जेफ हार्डी द्वारा एक फीचर का भी हिस्सा हैं जिसे ‘पिरोक्स वाइ जेन’ के नाम से जाना जाता है।
Edited by Staff Editor