जब बेकी लिंच युवा थी, तब वो एक ग़लत रास्ते पर चल पड़ी थी और नशे की आदि हो गई थी। जब उन्हें ये पता चला कि उनके पड़ोस में फिन बैलर एक रेस्लिंग स्कूल खोल रहे हैं तब वो उस स्कूल का हिस्सा हुईं। इससे लिंच के नशे की आदत धीरे धीरे कम हो गई और छूटने लगी। उन्होंने अपने बेहतरीन रेस्लिंग करियर का श्रेय बैलर को दिया। उन्होंने ब्रिटिश महादीपों के लिए कुछ रेस्लिंग प्रोमोशन भी किया और प्रोमोशन के लिए नॉर्थ अमेरिका भी गईं। लिंच ने बैलर की लीड के लिए कोराकुएन हाल, टोक्यो में बैटल रॉयल का भी हिस्सा रहीं। लिंच WWE में फिन बलोर की डीवीडी का भी हिस्सा रहीं। अगर ये कहा जाए कि लिंच और बैलर WWE के एक बेहतरीन दोस्त हैं तो ये बिल्कुल ग़लत नहीं होगा।
Edited by Staff Editor