चोटिल होना किसी को भी पसंद नहीं है और ये बड़ा दर्दनाक होता है। लेकिन कई बार इन चोटों पर हमे जितना दर्द होता है, उतना ही इसमें दूसरों को मजा आता है। जैसे कि स्कूल के दिनों में मैं अपने जिम क्लास के लिए जा रहा था और उस समय मैं फिसल गया और मेरा पैर मुड़ने के कारण मुझे चोट लग गयी। जहाँ मैं दर्द के मारे चिल्ला रहा था वहीँ मेरे आस पास मौजूद बच्चों के लिए मैं हंसी का केंद्र बन गया था। इसके बाद मुझे स्कूल से लेकर जाने के लिए मेरे माता-पिता को बुलाया गया। मैं यहाँ पर ये कहना चाहता हूँ कि चोटिल होने के बाद इसमें दर्द से बढ़कर भी बहुत कुछ होता है। यहाँ पर आस पास के लोगों की प्रतिक्रिया देखकर आपको भवनात्मक रूप से भी चोट लगती है। दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है की कई बार चोटिल हुए व्यक्ति का मज़ाक बन जाता है। यही सब सुपरस्टार्स के साथ भी होता है और उनका मज़ाक बनने पर उनमें ज्यादा झुंझुलाहट ज्यादा होती है। मैं यहाँ पर ये भी कह सकता हूँ, कि अगर ऐसा किसी और के साथ हो, तो वें भी यहाँ पर हँसते। लेकिन यहाँ पर इसका मज़ाक बनाने से दर्शकों को कोई रोक नहीं सकता। सालों से हम दर्शकों द्वारा बनने मज़ाक, जोक और मेमे पढ़ते आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे: #5 विवादित स्टाप इन्फेक्शन सीएम पंक के आर्ट ऑफ रैस्लिंग पोडकास्ट में जब उनके स्टाप इन्फेक्शन की गलत जांच हुई तब ये दर्शकों के लिए हंसी की बात हो गयी। हालांकि हम में से कई उनके दर्द को समझ सकते हैं, लेकिन WWE के ज्यादातर लोगों ने उनका मजाक बनाया। सोशल मीडिया पर आप इससे जुड़े कमैंट्स पढ़ सकते हैं। #4 खतरनाक घुटना सैथ रॉलिन्स के खिलाफ एक मैच के दौरान रॉलिन्स के घुटने के कारण जॉन सीना के नाम पर चोट लग गयी। उनकी नाम उनके चेहरे के दूसरे ओर मुड़ गयी। कईयों को ख़ुशी हुई कि सैथ रॉलिन्स के कारण ऐसा हुआ। जेरिको से बात करते हुए रॉलिन्स ने इस घटना पर दुःख जताया और कहा कि उन्हें ख़ुशी है की वे सीना की जगह नहीं थे। #3 डिबेट के बीच हुई गर्मा-गर्मी 2005 के रॉयल रम्बल मुकाबले के लिए चोटिल हुए खिलाडियों पर विंस मैकमैहन अपना निर्णय लेने वाले थे। लेकिन जैसे ही वे रिंग में उतरे उनके दोनों क्वैड टूट गए और वें मैट पर गिर पड़े। इस वजह से उन्हें रिंग में बैठना पड़ा और ये बात दर्शकों को समझ नहीं आई। दरअसल यहाँ पर विंस मैकमैहन चल नहीं पा रहे थे। मानव शरीर में ऐसा क्यों होता, ये बताया नहीं जा सकता। सीना और बतिस्ता एक साथ रिंग के बाहर गए थे इसलिए मैकमैहन ने मैच दोबारा शुरू करवाया। इस लिए मैकमैहन बाहर आये और फिर उन्हें बैकस्टेज वापस जाने में मदद करनी पड़ी। #2 बोच किंग पुराने सीन कारा का ढिलाई से काम करने के कारण कई बार आलोचना हुई। उनकी किस्मत इतनी ख़राब थी कि वे चोटिल हो गए, उनके हाथ और घुटने में चोट लगी। भले ही उन्हें WWE की रैस्लिंग स्टाइल में घुलने में समय लगा हो, लेकिन इसने देशकों को उनका मजाक बनाने से नहीं रोका। आज भी आपको उनके किसी ढिलाइवाले मैच को लेकर सोशल मीडिया पर मज़ाक बनते देखा जा सकता है। अगर WWE टीवी पर कुछ गलत हो जाये तो दर्शक "डैम इट, सीन कारा" ऐसा कहते हैं। #1 नैश अपनी चोट छुपा नहीं पाएं चोटिल हुए रैसलर्स का अगर सबसे ज्यादा मज़ाक बना है, तो वो है केविन नैश का। भले ही ये घटना 14 साल पहले की हो लेकिन सभी इसका ऐसा मज़ाक बनाते हैं जैसे की ये घटना आज की ही है। नैश के क्वैड इंजुरी के पहले वें बाइसेप इंजरी से लौटे थे। चाहे आप इसे ख़राब किस्मत कहें या कुछ और लेकिन साल 2002 केविन नैश के सेहत के लिए अच्छा नहीं रहा। दरअसल आप उनकी ये चोट किसी से छुपी नहीं है। अगर वें रिंग में वापस उतरते हैं तो दर्शक कहेंगे, "उम्मीद करते हैं कि वापस वें चोटिल न हो जाएं।" लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी