2005 के रॉयल रम्बल मुकाबले के लिए चोटिल हुए खिलाडियों पर विंस मैकमैहन अपना निर्णय लेने वाले थे। लेकिन जैसे ही वे रिंग में उतरे उनके दोनों क्वैड टूट गए और वें मैट पर गिर पड़े। इस वजह से उन्हें रिंग में बैठना पड़ा और ये बात दर्शकों को समझ नहीं आई। दरअसल यहाँ पर विंस मैकमैहन चल नहीं पा रहे थे। मानव शरीर में ऐसा क्यों होता, ये बताया नहीं जा सकता। सीना और बतिस्ता एक साथ रिंग के बाहर गए थे इसलिए मैकमैहन ने मैच दोबारा शुरू करवाया। इस लिए मैकमैहन बाहर आये और फिर उन्हें बैकस्टेज वापस जाने में मदद करनी पड़ी।
Edited by Staff Editor