चोटिल हुए रैसलर्स का अगर सबसे ज्यादा मज़ाक बना है, तो वो है केविन नैश का। भले ही ये घटना 14 साल पहले की हो लेकिन सभी इसका ऐसा मज़ाक बनाते हैं जैसे की ये घटना आज की ही है। नैश के क्वैड इंजुरी के पहले वें बाइसेप इंजरी से लौटे थे। चाहे आप इसे ख़राब किस्मत कहें या कुछ और लेकिन साल 2002 केविन नैश के सेहत के लिए अच्छा नहीं रहा। दरअसल आप उनकी ये चोट किसी से छुपी नहीं है। अगर वें रिंग में वापस उतरते हैं तो दर्शक कहेंगे, "उम्मीद करते हैं कि वापस वें चोटिल न हो जाएं।" लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor