5 पे-पर-व्यू जिन्हें WWE में वापिस लाना चाहिए

Enter caption

#3 साइबर संडे

Cyber sunday

साइबर संडे WWE द्वारा लाए गए सबसे रोचक पे-पर-व्यू में से एक है। इस प्रकार के पे-पर-व्यू आज के समय में काफी अच्छा काम कर सकते हैं।

इस पे-पर-व्यू में सब कुछ अलग प्रकार से होता है, यहां पर सारी चीजें मैकमैहन फैमिली के हाथ में नहीं होती बल्कि सारा कंट्रोल WWE यूनिवर्स के हाथों में होता है। सारे फैंस वोटिंग के जरिए तय करते हैं कि उन्हें क्या देखना है। जिस भी मैच पर सबसे ज्यादा वोट आते हैं, वह मैच उस पे-पर-व्यू में होता है।

यह कॉन्सेप्ट 2004 में लाया गया था लेकिन इस पे-पर-व्यू को बन्द करना पड़ा। यह पे-पर-व्यू बहुत ज्यादा रोचक था क्योंकि इसमें WWE उनके फैंस को मैच चुनने का मौका देती थी।

अगर यह पे-पर-व्यू की वापसी होती है तो हर उस रैसलर को मौका मिल सकता है, जिसे फैंस पसंद करती है। इससे कई ऐसे रैसलर्स को भी मौका मिलेगा, जिनका WWE सही से उपयोग नहीं करती।

Quick Links